स्मार्ट सिटी को लेकर प्रधान सचिव ने बैठक कर जारी किये हैं निर्देश
भागलपुर : स्मार्ट सिटी पर कार्ययोजना बनाने और काम तेजी से करने के लिए नगर विकास विभाग ने स्मार्ट सिटी में शामिल नगर निकाय को पत्र जारी किया है. छह जुलाई को प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव और वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये हैं. वहीं भागलपुर के स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद नगर आयुक्त को इस कार्य का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
नगर आयुुक्त के नोडल पदाधिकारी बनाने के अलावा इस एसपीवी समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे. इसके अलावा मेयर को सदस्य बनाया गया है. यह टीम स्मार्ट सिटी की सभी प्रक्रिया पूरी कर उसपर अमल कराने का काम करेगी. नगर विकास विभाग ने इसकी जानकारी जल्द मांगी है.
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि एसपीवी गठन कर लिया गया है. पूरे कार्य की देखरेख की जिम्मेवारी नगर आयुक्त (नोडल पदाधिकारी) को सौंपी गयी है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कार्य की रूपरेखा बनायी जायेेगी. उन्हाेंने बताया कि केंद्रीय टीम के अलावे नगर विकास विभाग से भी टीम आकर शहर की भौगौलिक स्थिति का जायजा लेगी.