सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की हुई पहली बैठक में पंचायत समिति सदस्य सुधांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि पथ पर मोटा बालू गिराने से कांवरियों को परेशानी होगी. कमरगंज के मुखिया भरत कुमार ने कहा कि सड़क पर कूड़ा फेंके जाने और अतिक्रमण के कारण कांवरियों को परेशानी होगी. मसदी […]
सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की हुई पहली बैठक में पंचायत समिति सदस्य सुधांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि पथ पर मोटा बालू गिराने से कांवरियों को परेशानी होगी. कमरगंज के मुखिया भरत कुमार ने कहा कि सड़क पर कूड़ा फेंके जाने और अतिक्रमण के कारण कांवरियों को परेशानी होगी. मसदी के पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार बिंद ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज से तीसरे कठपुलवा तक एक भी शौचालय नहीं है.
कांवरियों को खेत खलिहान में शौच जाना पड़ता है. रामनेपाल मंडल ने कहा कि रोड किनारे चापाकल अभी तक खराब पड़े हैं. कटहरा के मुखिया अमित कुमार रवि ने बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियाें के लिए जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया. भीरखूर्द के मुखिया संजीव कुमार सुमन व नयागांव के मुखिया राहुल कुमार राय ने कांवरिया की सुविधा के लिए कई मांग की. बीडीओ विशाल आनंद, सीओ श्रीधर पांडेय ने समस्याओं के हरसंभव समाधान का भरोसा दिलाया.
सीएम से मिल कर बात रखेंगे विधायक
विधायक सुबोध राय ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा कराये जा रहे काम की गति काफी धीमी है. मेला से पहले हर हाल में सारे काम पूर्ण हों. भागलपुर से सुलतानगंज के बीच सड़क किनारे पोल पर बल्ब लगाने, रेलवे स्टेशन पर शेड विस्तार, रेफरल अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर व नर्स की संख्या, पूरी दवाई, ब्लड बैंक, एंबुलेंस रखे जाने की उन्होंने मांग की, ताकि कांवरियों को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिल कर वह मेला से संबंधित बातें रखेंगे और मेला का उद्घाटन करने के लिए उन्हें न्योता भी देंगे. केंद्र सरकार द्वारा डाक घर से गंगा जल उपलब्ध कराने पर विधायक ने कहा कि बोतल में गंगा जल उपलब्ध कराने से बेहतर है गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाया जाये.