13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के चक्का ब्लास्ट से गयी अधेड़ की जान

विरोध. कहलगांव बस स्टैंड-ओगरी मार्ग चार घंटे बाधित ट्रैक्टर की चूड़ी छिटक कर लगने से पेड़ के नीचे बैठे गिरीश राम की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर िदया. कहलगांव : कहलगांव बस स्टैंड ओगरी मार्ग पर बंदरा बगीचा के समीप पुल किनारे […]

विरोध. कहलगांव बस स्टैंड-ओगरी मार्ग चार घंटे बाधित

ट्रैक्टर की चूड़ी छिटक कर लगने से पेड़ के नीचे बैठे गिरीश राम की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर िदया.
कहलगांव : कहलगांव बस स्टैंड ओगरी मार्ग पर बंदरा बगीचा के समीप पुल किनारे एक पेड़ के नीचे बैठे बंदरा बगीचा के गिरीश राम (51) की मौत ट्रैक्टर की चूड़ी छिटक कर लगने से हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिरीश राम नहर के किनारे पीपल पेड़ के नीचे बैठे थे. दोपहर साढ़े बारह बजे तिरपाल से ढंके एक ट्रैक्टर बीआर 10 जी-9893 के डाला के दाहिने चक्के में एकाएक विस्फोट हुआ और चक्के के टायर में लगे लोहे की चूड़ी हवा में उड़ कर सीधे गिरीश राम के चेहरे और कंधे की बांयी तरफ लगी.
चूड़ी में वेग इतना था कि घटना स्थल पर ही तड़प कर उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गयी. लोगों ने भागते चालक को धर दबोचा और सड़क जाम कर दिया. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चालक खरीक थाना के लोदीपुर गांव के बागेश्वर मंडल को हिरासत में ले लिया.
चार घंटे किया जाम : नहर के पुल पर खुद ट्रैक्टर के फंसने से रास्ता बंद हो गया. शेष बचे रास्ते को ग्रामीणों ने लगभग एक बजे दिन से बांस और बल्ले से बंद कर दिया. सूचना पाकर कहलगांव बीडीओ रज्जन लाल निगम, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया ओमप्रकाश मंडल आदि पहुंचे. सारी कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से 20 हजार रुपये तत्काल प्रदान किये. शाम पांच बजे लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया व बंद रास्ते खोल दिये गये.
ड्राइवर के खिलाफ नामजद मुकदमा: बड़े बेटे विनोद राम के बयान पर पुलिस ने गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक बागेश्वर मंडल के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ट्रैक्टर को अपने हिरासत में ले ली है.
रो-रोकर परिवार का बुरा हाल : परिवार के लोग इस घटने से काफी आहत हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के चार पुत्र विनोद राम, प्रमोद राम, सुबोध राम और राहुल राम है. सूचना पाकर बेटियां तुरंत आ गयी. सभी की चीत्कार से घर का माहौल गमगीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें