सड़क हादसे में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत
Advertisement
ड्राइवर के खिलाफ नामजद मुकदमा
सड़क हादसे में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी विको दास के पुत्र पवन कुमार दास(16) की मौत रविवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में देर रात हो गयी. रविवार को ही देर शाम हादसे में घायल दुलकी यादव की मौत इलाज के क्रम में […]
गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी विको दास के पुत्र पवन कुमार दास(16) की मौत रविवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में देर रात हो गयी. रविवार को ही देर शाम हादसे में घायल दुलकी यादव की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. रविवार की सुबह पवन कुमार दास अपने चचेरे भाई के तिलक में मिले बाइक से तिनटंगा करारी गांव तेज गति से बाइक चलाकर जा रहा था कि मोड़ पर तिनटंगा करारी निवासी ननकी यादव के पुत्र दुलकी यादव को जोरदार ठोकर मार दिया.
बाइक सवार पवन कुमार दास स्वयं असंतुलित होकर गिर पड़ा. दोनों घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज के चिकित्सकों ने दुलकी यादव को मृत घोषित कर दिया तथा पवन का इलाज प्रारंभ किया,
लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी . गोपालपुर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस बाइक को जब्त कर थाना लायी. जानकारी के अनुसार पवन के माता-पिता लुधियाना में रोजी-रोजगार के लिए रहते हैं. पवन इकलौता पुत्र था जो गांव में रहकर नौंवी कक्षा में पढ़ता था.जानकारी के अनुसार मृतक पवन के माता-पिता अभी गांव नहीं पहुंच सके है. मृत छात्र पवन के शिक्षक अंजनी ठाकुर ने बताया कि पवन बहुत ही मेधावी व होनहार छात्र था. उसकी असामयिक मौत से मुझे गहरा सदमा पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement