23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल ले जाना था राशन दुकान पहुंच गया निजी गोदाम

अनाज कालाबाजारी के खेल में कई पहुंचवाले की मिलीभगत फरवरी में गेहूं की कालाबाजारी पकड़ाने के बाद चावल का घालमेल सीएमआर गोदाम से चावल की खेप सीधे पहुंच रही थी गोदाम भागलपुर : अलीगंज में अनाज कालाबाजारी का खेल देख सदर एसडीओ कुमार अनुज भी हैरत में पड़ गये. एसडीओ ने चावल की जिस खेप […]

अनाज कालाबाजारी के खेल में कई पहुंचवाले की मिलीभगत

फरवरी में गेहूं की कालाबाजारी पकड़ाने के बाद चावल का घालमेल
सीएमआर गोदाम से चावल की खेप सीधे पहुंच रही थी गोदाम
भागलपुर : अलीगंज में अनाज कालाबाजारी का खेल देख सदर एसडीओ कुमार अनुज भी हैरत में पड़ गये. एसडीओ ने चावल की जिस खेप को निजी गोदाम में पकड़ा, उसे सरकारी राशन की दुकान में होना चाहिए था. इस खेल में कई पहुंचवाले के मिलीभगत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. आशंका इसलिए भी कि इतनी बड़ी सेटिंग कोई मामूली आदमी के बूते की बात नहीं हो सकती.
घंटे भर की मजदूरी हजारों में. अलीगंज में गोदाम छापेमारी में अशोक साह तथा उसके आसपास के गोदाम में कार्रवाई के दौरान मजदूरों ने जो बताया, वह चौंकानेवाली बात थी. मजदूरों का कहना था कि यहां वे लोग नियमित तौर पर काम नहीं करते हैं. जब माल (सरकारी अनाज ) आता है, तब गोदाम के मालिक उन्हें फोन करके बुलाते हैं. मालिक का फोन दिन या रात कभी भी आ जाता है. घंटे भर की मजदूरी हजारों में होती है तथा अक्सर सरकारी अनाज की ही ढुलाई होती है. सदर एसडीओ द्वारा जब्त एक परची में हवाई अड्डा के समीप शुभ मिनाक्षी राइस मिल, शाहकुंड के गोबरान पैक्स का उल्लेख था. इसके बाद कई बोरे में राइस मिलर का चावल जब्त किया गया. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि राशन डीलरों से भी कुछ वितरण से बचाये चावल को बाजार में बेचने के लिए गोदाम भेजा गया था. इस बारे में गोदाम मालिक से पुलिस पूछताछ में खुलासा होगा. अशोक साह के गोदाम में पकड़े गये मजदूरों से पुलिस पूछताछ करेगी.
आलीशान है अशोक साह की कोठी. अनाज कालाबाजारी के मामले में जिस गोदाम में सरकारी चावल के बोरे मिले, उसके मालिक अशोक साह की कोठी आलीशान है. उनकी कोठी के साथ लगे तीन कोठी उनके परिजन की है. अशोक साह अपने गोदाम में होनेवाली हलचल को सीसीटीवी से निगरानी करते थे. इस तरह उन्हें अपने गोदाम की हरकत के बारे में पूरी जानकारी होगी.
गेहूं की आवक ठप, इस कारण चावल की हो रही कालाबाजारी. फरवरी में सरकारी गेहूं की कालाबाजारी का सच सामने आया था, जिसके बाद इसकी आवक ठप हो गयी है. अभी सिर्फ सीएमआर गोदाम से चावल की ढुलाई सरकारी गोदामों में की जा रही है. यह भी कारण हो सकता है कालाबाजारी गिरोह गेहूं के बजाय चावल की कालाबाजारी में लगे हुए हैं. सीएमआर गोदाम से उत्तम गुणवत्ता वाले चावल के बदले घटिया चावल को सरकारी बोरे में भरकर उसकी चोरी-छिपे सप्लाई हो रही थी.
छापेमारी के दौरान निजी गोदाम मालिक छोड़ भागे. सदर एसडीओ की छापेमारी में निजी गोदाम मालिक गोदाम छोड़कर भाग खड़े हुए. गोदाम के अंदर सरकारी बोरे की खेप रखी हुई थी. कुछ गोदाम में ताला बंद कर मालिक भाग खड़े हुए. जिसे एसडीओ की मौजूदगी में तोड़ा गया तथा वहां पर पुलिस की मौजूदगी में बोरे की गिनती हुई.
छापामारी देखने जुटी लोगों की भीड़. अलीगंज में चल रही सदर एसडीओ की छापेमारी के दौरान आसपास लोगों की भीड़ लग गयी. कई लोगों ने बताया कि यहां पर दिन-रात अक्सर हलचल रहती है. मगर कोई पास जाकर पूछने की हिम्मत नहीं करता है. कई मजदूरों ने बताया कि आज माल उतरने का दिन है, इस कारण आज यहां सरगरमी अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें