23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के मौलाना ने कराया सलमान खान का निकाह

भागलपुर : देश के बहुचर्चित कुंवारों में शुमार सुपर स्टार सलमान अंततोगत्वा शादी के बंधन में बंध गये. उन्होंने अपनी बेगम संग निकाह किया. इस निकाह को भागलपुर के रहने वाले मौलवी ने मुंबई के गोरेगांव में कराया. इस निकाह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. चौकिये मत ! यह सलमान का असली निकाह […]

भागलपुर : देश के बहुचर्चित कुंवारों में शुमार सुपर स्टार सलमान अंततोगत्वा शादी के बंधन में बंध गये. उन्होंने अपनी बेगम संग निकाह किया. इस निकाह को भागलपुर के रहने वाले मौलवी ने मुंबई के गोरेगांव में कराया. इस निकाह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. चौकिये मत !

यह सलमान का असली निकाह नहीं बल्कि फिल्मी था जो कि कुछ दिन पहले सुल्तान फिल्म के सेट पर भागलपुर की माटी में पले-बढ़े मौलाना फरीद उज जमां ने कराया. मौलाना मो फरीद उज जमां ने सुल्तान फिल्म में पांच मिनट के लिए काजी का रोल निभाया है.

फिल्म में अरफा का किरदार निभानेवाली अनुष्का शर्मा और सुल्तान के किरदार निभानेवाले सलमान खान का निकाह पढ़ाया है. फिल्म में मो फरीद उज जमा का डायलॉग थे, सुलतान इबने इकबाल के साथ आपको निकाह में दिया जाता है. क्या कबूल है? इस शॉट को पूरा करने के लिए उन्हें आधा घंटे तक कैमरा का सामना करने पड़े. मो फरीद उज जमां मुगलपुरा हुसैनाबाद के निवासी है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2007 में फिल्म खुले आसमान के नीचे में भी उन्होंने काजी की भूमिका निभायी थी. वे पिछले 15 साल से मुंबई में रह रहे हैं. वहां एक मसजिद में इमामत करते हैं.

इस दौरान कई फिल्म निदेशक से उनकी भेंट हो चुकी है. सलमान खान आदि हीरो के घर भी जा चुके हैं. मो फरीद उज जमा ने बताया कि फिल्म निदेशक शहबाज खान से उनकी पहले से पहचान है. उन्होंने सुल्तान फिल्म में काजी का रोल निभाने के लिए कहा था. इसके बाद सुल्तान फिल्म में काजी का रोल निभायी. निकाह के लिए स्टेज गोरेगांव में बनाया गया था. यहीं शूटिंग की गयी. पांच मिनट के राेल के लिए उन्हें आधा घंटे तक कैमरा का सामना करना पड़ा. फाइनल शॉट आने पर ही शूटिंग पूरी हो पायी. उन्होंने बताया कि शूटिंग के बाद सलमान खान से उनकी बात हुई. सलमान अच्छे स्टार के साथ-साथ बढ़िया इनसान भी हैं. उन्होंने बताया कि मुहल्ले के लोगों को पता चला कि सुल्तान में काजी का रोल निभाया है, तो घर आकर हाथ मिला रहे हैं. मोबाइल से सेल्फी खींच रहे हैं. हुसैनाबाद के अलावा चमेलीचक, हबीबपुर, शाहजंगी आदि मुहल्लों से लोग उनसे मिलने घर आ रहे हैं. लोगों का प्यार देख काफी खुशी हो रही है.

मुगलपुरा हुसैनाबाद निवासी मौलाना मो फरीद उज जमां सुल्तान फिल्म में पांच मिनट के लिए काजी बने
निकाह पढ़ाने में लगे 20 मिनट
मौलाना ने कहा, सलमान खान बढ़िया हीरो के साथ-साथ अच्छे इनसान भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें