25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटिस मिला, तो हटाने लगे मंदिर के अतिक्रमण

फुटपाथ व नाला पर बना था मिरजानहाट रोड बुढ़िया काली मंदिर का कार्यालय भागलपुर : अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान एसडीओ की ओर से मंदिर प्रबंधन को नोटिस देने के दूसरे दिन रविवार को इशाकचक क्षेत्र के मिरजानहाट मुख्य मार्ग पर स्थित बुढ़िया काली मंदिर का कार्यालय हटाने का कार्य शुरू हो गया. मंदिर प्रबंधन […]

फुटपाथ व नाला पर बना था मिरजानहाट रोड बुढ़िया काली मंदिर का कार्यालय

भागलपुर : अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान एसडीओ की ओर से मंदिर प्रबंधन को नोटिस देने के दूसरे दिन रविवार को इशाकचक क्षेत्र के मिरजानहाट मुख्य मार्ग पर स्थित बुढ़िया काली मंदिर का कार्यालय हटाने का कार्य शुरू हो गया. मंदिर प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों की मानें तो प्रशासन की ओर से कार्यालय हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया. प्रबंधन इस कार्यालय को दो दिन के अंदर हटा लेगा. इसके लिए मजदूर लगाये गये हैं. साथ ही कहा कि मंदिर में भी आमजन की श्रद्धा है और प्रशासन द्वारा भी आमलोगों के हित में काम करा रहा है.
मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि यह 200 से अधिक पुराना मंदिर है. 2012 में कार्यालय समेत अधिकतर स्थानों पर टाइल्स से मंदिर को सजाया गया था. मंदिर प्रबंधन कमेटी के कोषाध्यक्ष पीसी मिश्रा उर्फ प्रेमी जी ने बताया कि एसडीओ ने तीन दिन का समय दिया, लेकिन मंदिर प्रबंधन कमेटी दो दिन से पहले ही कार्यालय हटा लेगा. मंदिर के कार्यालय को टूटता देखकर आसपास के लोगों में चर्चा हो रही थी, कि पहले ही कार्यालय नाला पर नहीं बनाते, तो आज उसे हटाना नहीं पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें