क्हलगांव : नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद पंचायत समिति की पहली सामान्य बैठक शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूतन देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह व पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान विशेष सदस्य के रूप में शामिल हुए. पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने सदस्यों को सदन की विधिवत कार्यवाही के तरीके बताये. इसके बाद पिछली बैठक में लिये प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा की गयी.
बाल विकास परियोजना, मनरेगा, शिक्षा, बिजली, पीएचइडी. स्वास्थ्य आदि विभागों में फैली अव्यवस्था की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन्हें दूर करने के उपायों को प्रस्ताव में शामिल कराया. श्रावणी मेले को लेकर बटेश्वर स्थान से अमिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बीडीओ रज्जनलाल निगम ने कहा कि अगली बैठक में सिर्फ प्रतिनिधि ही शामिल होंगे. उनके पति या भाई जैसे अन्य रिश्तेदार नहीं. बैठक में एसडीओ. अरुणाभ चंद्र वर्मा, उपप्रमुख दिलीप कुमार सिंह आदि भी मौजूद थे.