17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस की पहली बैठक में विधायक ने बताये सदन संचालन के तरीके

क्हलगांव : नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद पंचायत समिति की पहली सामान्य बैठक शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूतन देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह व पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान विशेष सदस्य के रूप में शामिल हुए. पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने सदस्यों को […]

क्हलगांव : नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद पंचायत समिति की पहली सामान्य बैठक शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूतन देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह व पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान विशेष सदस्य के रूप में शामिल हुए. पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने सदस्यों को सदन की विधिवत कार्यवाही के तरीके बताये. इसके बाद पिछली बैठक में लिये प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा की गयी.

बाल विकास परियोजना, मनरेगा, शिक्षा, बिजली, पीएचइडी. स्वास्थ्य आदि विभागों में फैली अव्यवस्था की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन्हें दूर करने के उपायों को प्रस्ताव में शामिल कराया. श्रावणी मेले को लेकर बटेश्वर स्थान से अमिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बीडीओ रज्जनलाल निगम ने कहा कि अगली बैठक में सिर्फ प्रतिनिधि ही शामिल होंगे. उनके पति या भाई जैसे अन्य रिश्तेदार नहीं. बैठक में एसडीओ. अरुणाभ चंद्र वर्मा, उपप्रमुख दिलीप कुमार सिंह आदि भी मौजूद थे.

बाढ़ को लेकर करें पूर्व तैयारी : विधायक सदानंद सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को आसन्न बाढ़ से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए सचेत किया. इसके लिए प्रशासनिक सहयोग लें.
विधायक ने कहा : विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि यहां जिस तरह पंचायत समिति की कार्यवाही चल रही है, मुझे लगता है कि हम मिनी एसेंबली में बैठे हैं. उम्मीद है पूरे सिस्टम से सदन चलेगा. वहीं पीरपेंती के विधायक रामविलास पासवान ने सदस्यों को सदन की गरिमा बनाये रखने की नसीहत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें