12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहिया पुल के नीचे कब हटेगा कूड़ा

गंदगी. मेयर साहब, जरा इधर भी दें ध्यान लोहिया पुल के नीचे गंदगी शहर की स्थायी समस्या है. निगम के अधिकारियों में इच्छा शक्ति की कमी और पुल के नीचे से कूड़े के नियमित उठाव की कोई व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा शहरवासी झेल रहे हैं. स्थिति यह है कि सालों भर इस होकर लोगों […]

गंदगी. मेयर साहब, जरा इधर भी दें ध्यान

लोहिया पुल के नीचे गंदगी शहर की स्थायी समस्या है. निगम के अधिकारियों में इच्छा शक्ति की कमी और पुल के नीचे से कूड़े के नियमित उठाव की कोई व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा शहरवासी झेल रहे हैं. स्थिति यह है कि सालों भर इस होकर लोगों को नाक पर रूमाल रख कर ही गुजरना पड़ता है.
भागलपुर : लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी के समीप सड़क से निरंतर कूड़ा उठाव नहीं होने से राहगीरों का पैदल चलना मुहाल है. कूड़े-कचरे की सड़ांध से आसपास के दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो गयी है. बारिश में स्थित और बुरी हो जाती है. थोड़ी बारिश में कूड़ा-कचरा बजबजाने लगता है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. बाजार के विभिन्न गली-मोहल्ले में कमोबेश यही स्थिति है. कई बार व्यवसायी नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं हो सकी है.
शहर के बुद्धिजीवियों ने बतायी अपनी समस्या
सब्जी मंडी के समीप निरंतर कूड़े-कचरे का उठाव नहीं होता है.दो-दो महीने तक कूड़े का उठाव नहीं होता. पूरे बाजार क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बना रहता है.
नवनीत ढांढानिया, इलेक्ट्रीकल सामान कारोबारी
सब्जी मंडी व लोहापट्टी के मध्य सफाई नहीं होने से दुकान के आगे तक कचरा पसर जाता है. 10 से 20 फीसदी ग्राहक लौट जाते हैं. कारोबार प्रभावित होता है.
गौतम साधु, बरतन कारोबारी
दुकान का टैक्स उतना ही भरना पड़ता है, जितना कि शहर के साफ-सुथरे स्थान के दुकानदारों को. सड़क पर पसरे कचरों से जाम की स्थिति बनी रहती है.
संतोष केडिया, कपड़ा कारोबारी
कूड़े-कचरे से लोगों को पुल से पार कर बाजार जाना पड़ता है. लोग पूजा के लिए फल की खरीदारी भी इसी कचरे से पार हो करने को विवश होते हैं.
आकाश कुमार, ग्राहक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें