25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गलियों में भी चले प्रशासन का बुलडोजर

आपके विचार, जो हमें मेल पर मिले भागलपुर : भागलपुर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के लिए चलाये जा रहे अभियान को जनसमर्थन मिल रहा है. लोग इस अभियान की तारीफ कर रहे हैं और नगर निगम से अपील कर रहे हैं कि वह खाली हो रही जमीन की इस तरह से व्यवस्था करें कि […]

आपके विचार, जो हमें मेल पर मिले

भागलपुर : भागलपुर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के लिए चलाये जा रहे अभियान को जनसमर्थन मिल रहा है. लोग इस अभियान की तारीफ कर रहे हैं और नगर निगम से अपील कर रहे हैं कि वह खाली हो रही जमीन की इस तरह से व्यवस्था करें कि पुन: कब्जा न हो सके. प्रशासन से उजाड़े गये लोगों के लिए बाजार बनाने के पहल करने की अपील की, ताकि गरीब की रोजी-रोटी चलती रहे.
भागलपुर प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान सराहनीय है. एसडीओ कुमार अनुज काे बहुत-बहुत धन्यवाद. जो काम कभी नहीं होने वाला था, वह अब हो रहा है. भागलपुर के लोगों को और खुल कर साथ देना चाहिए. मेन रोड के बाद उस रोड से जुड़ने वाली गली (जैसे बूढ़ानाथ की गली ) में भी जेसीबी दौड़ाने की जरूरत है. भागलपुर स्मार्ट सिटी का सपना तभी पूरा होगा.
अनुमेह मिश्र,
तबला वादक , सुंदरवती महिला महाविद्यालय
सभी प्रशासनिक अधिकारी जहां काम करते हैं व जहां उनका आवास है वह बड़े क्षेत्रफल में हैं. जरूरत है बेहतर प्रयास से इन बंगले की जमीनों का उपयोग हाट-बाजार व पार्किंग में करने की. इससे सरकारी आय भी होगी और गरीबों के लिए स्वरोजगार पैदा हो सकेगा.
अतुल मिश्र,
सक्रिय कार्यकर्ता भाजपा भागलपुर
शहर स्मार्ट हो यह हम भागलपुरवासियों का सपना है. अतः थोड़ा त्याग, सामंजस्य व अनुशासन की कड़वी दवा भी हमें ही लेनी होगी. इसमें प्रशासन के अभूतपूर्व समर्पण की हम सराहना करते हैं. सार्वजनिक सुविधा के लिए खाली कराये गये स्थानों पर व्यवस्था यथाशीघ्र कायम की जानी चाहिए. क्योंकि मुक्त जगहों पर पुनः दबंग अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा हो सकता है.
मेही प्रिया केडिया,
कोतवाली चौक, ततारपुर रोड
प्रशासन के अतिक्रमण अभियान की जितनी सराहना की जाये कम है. पांच प्रतिशत लोगों द्वारा किये गये कब्जे से 95 प्रतिशत लोग जाम का दर्द क्यूं सहे. हटाये गये गरीब लोगों के प्रति हमदर्दी है. जरूरत है इनके पुनर्वास की, ताकि शहर जाम से मुक्त हो सके और गरीबों को रोजगार के अवसर भी मिले.
मो इकबाल,
सहायक शिक्षक अराजी कनकैयी, जगदीशपुर
भागलपुर शहर नामचीन शहराें के साथ कदमताल करते हुए स्मार्ट सिटी की रेस में शामिल हुआ है. अब जरूरत है हम सभी को शहर को स्मार्ट बनाने का. इसके लिए प्रशासन द्वारा शहर के अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को समर्थन करना चाहिये.
अभिषेक मिश्रा सानू, कमेंटेटर, भ्रमरपुर
शटर से बाहर सामान रखने पर होगी गिरफ्तारी : एसडीओ
सदर एसडीओ कुमार अनुज ने दुकानदार को चेतावनी दी कि अगर शटर से बाहर समान दिखा, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा और गिरफ्तारी भी होगी. घरवाले को भी हिदायत दी है कि वह घर से बाहर न तो छज्जा निकाले और न ही सड़क से ऊंचा नाले पर चबूतरा बनाने की कोशिश करें. अन्यथा उन पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा को लेकर पहले ही घोषणा की गयी है. उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे के सिलसिले में वी-2 मॉल के मैनेजर सहित आठ लोगों पर विभिन्न मामले में इशाकचक थाने में मामला दर्ज किया गया है.
आज रेस्ट, कल फिर तातारपुर से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलेगा. सोमवार से फिर तातारपुर से अभियान को गति दी जायेगी. इस सिलसिले में उन्होंने अपने नीचे के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया और उनकी ओर से तैयारी पूरी होने की बात से आश्वस्त हुए.
भीड़ हटाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान बबरगंज से भोलानाथ पुल तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कार्रवाई में बाधा पहुंच रहा था. इससे अतिक्रमण हटाओ दस्ते और पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ हटाने के बाद भी लोगों जुट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें