भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद फुटकर दुकानदारों ने अतिक्रमण का तरीका बदल लिया है. अब वे स्थायी दुकान सजाने की बजाय, ठेले पर ही दुकान चला रहे. इतना ही नहीं अपने स्थायी ठिकाने पर ही अपनी दुकानों को स्थापित करने का प्रयास करने लगे हैं.
Advertisement
बदला ट्रेंड: अब गुमटी से ठेले पर आया अतिक्रमण
भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद फुटकर दुकानदारों ने अतिक्रमण का तरीका बदल लिया है. अब वे स्थायी दुकान सजाने की बजाय, ठेले पर ही दुकान चला रहे. इतना ही नहीं अपने स्थायी ठिकाने पर ही अपनी दुकानों को स्थापित करने का प्रयास करने लगे हैं. चलंत दुकानों का […]
चलंत दुकानों का बढ़ रहा प्रचलन
घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच हो या आकाशवाणी चौक हो या तिलकामांझी चौक व घूरनपीर चौक ही क्यों नहीं हो. यहां पर चलंत दुकानों का प्रचलन बढ़ रहा है. ये दुकानें ठेला में अपने पुराने ठिकाने पर ही सज रही है. ज्यों ही पुलिस प्रशासन की आहट होती, वे सड़क पर चलने लगती है. पुलिस के हटते ही वे दुकानें वहीं पर आकर स्थापित हो जाती है. सदर अस्पताल के समीप फूल की नर्सरी वाले तो मुख्य सड़क पर ही ठेला सजा रहे हैं.
वहीं आकाशवाणी चौक से अधिकतर गुमटियां तो हट गयी, लेकिन वे दुकानदार अपनी दुकानों को ठेला पर सजा रहे हैं. इसी तरह तिलकामांझी चौक पर कई सब्जी दुकानदारों ने अपनी दुकानें ठेला पर सजाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर चर्चा भी शुरू हो चुकी है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान महीनाभर में ठंडा नहीं हो जाये. यदि थोड़ी भी नरमी बरती गयी, तो वहीं हाल होगा, जो पहले था.
अतिक्रमण का बदला तरीका, गुमटी हटायी तो ठेले पर सजा ली दुकान
पुलिस प्रशासन की आहट के साथ ही सड़कों पर चलने लगती है दुकानें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement