13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तातारपुर में जाम हटाने को लेकर बड़ी पहल, रोड पर नहीं लगेंगे त्योहारी बाजार

भागलपुर: तातारपुर के लोग अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को मदद करने के लिए खुद आगे आये. ईद व बकरीद पर्व के दौरान तातारपुर चौक पर सजनेवाली अस्थायी दुकानों में खरीदारी करने में होनेवाली परेशानी भी अब नहीं होगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी की तातारपुर के लोगों व मुसलिम हाइस्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को […]

भागलपुर: तातारपुर के लोग अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को मदद करने के लिए खुद आगे आये. ईद व बकरीद पर्व के दौरान तातारपुर चौक पर सजनेवाली अस्थायी दुकानों में खरीदारी करने में होनेवाली परेशानी भी अब नहीं होगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी की तातारपुर के लोगों व मुसलिम हाइस्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को तातारपुर में हुई बातचीत में इस पर विचार किया गया.

निर्णय लिया गया कि अब तातारपुर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में नहीं, बल्कि मुसलिम हाइस्कूल परिसर में ईद व बकरीद के दौरान अस्थायी बाजार लगेगा. इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी और सहजता से मार्केटिंग कर पायेंगे. बैठक में खास बात यह रही कि तातारपुर के लोगों ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने का एसडीओ को आश्वासन दिया.

सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि मुसलिम हाई स्कूल प्रबंधन समिति ने परिसर में पर्व का बाजार लगने पर सहमति प्रदान कर दी है.
इस तरह तातारपुर मेन रोड पर अब ईद-बकरीद का बाजार नहीं लगेगा. इससे सड़क पर लगने वाले जाम से भी स्थानीय लोगों को राहत मिल जायेगी. सदर एसडीओ ने माइकिंग के माध्यम से मेन रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुसलिम हाई स्कूल के परिसर में बाजार लगने के लिए पर्याप्त जगह है, जहां ईद-बकरीद जैसे पर्व पर अस्थायी दुकानें लग सकती हैं. तातारपुर मेन रोड पर अतिक्रमण नहीं होने से वहीं के लोगों को अच्छा लगेगा. उन्होंने तातारपुर के अलावा आकाशवाणी चौक, मिरजान हाट, अलीगंज में भी माइकिंग से अतिक्रमण हटाने की अपील की.
नो इंट्री के दौरान सामान उतार रहे दो ट्रक जब्त
सदर एसडीओ ने थाना इशाकचक के तहत दो ट्रकों को जब्त किया. नो इंट्री के दौरान ट्रक सामान उतारने का काम कर रहे थे, जिससे रास्ते पर जाम लग गया था. उन्होंने कहा कि नो इंट्री के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है. इस दौरान वे ट्रक से सामान न तो लोड कर सकते हैं और न ही सामान उतारने की कार्रवाई कर सकते हैं. यहां तक की ठेला पर भी समान लोड-अनलोड की कार्रवाई नहीं होगी. ऐसी गतिविधि के पाये जाने पर कार्रवाई होगी.
दुकान के शटर के आगे रखा सामान, तो ट्रेड लाइसेंस होगा रद्द
आप लोग ध्यान से सुन लीजिये. पहले भी सभी से कहा जा चुका है. आज फिर से कह रहा हूं. सभी दुकानदार सुन लें. शटर के बाहर कुछ भी नहीं दिखना चाहिए. शटर के बाहर जो भी मिलेगा उसे नष्ट कर दिया जायेगा. गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे अपने काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठे एसडीएम कुमार अनुज अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को चेतावनी दे रहे थे. माइक से बोलते हुए वे आगे बढ़ते जा रहे थे. राधारानी सिन्हा रोड में एसडीएम गाड़ी से उतरे और कई दुकानदारों से बात की. उन्होंने दुकानदारों से साफ कहा कि किसी भी दिन इस इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम पहुंच जायेगी जिसके बाद किसी भी अतिक्रमणकारी को नहीं बख्शा जायेगा. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि दुकान के शटर के अंदर सामान रखकर दुकानदारी करनी होगी. शटर के आगे सामान रखे जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ धारा 133 के तहत कार्रवाई होगी. इसमें संबंधित दुकानदार का ट्रेड लाइसेंस भी रद्द कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें