25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा के जलस्तर में मामूली वृद्धि में ही बह गया कमजोर बेस

गोपालपुर : बाढ़ व कटाव से इस्माइलपुर को बचाने के लिये छह करोड़ की राशि से जिओ बैग पिचिंग का काम बोलबम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि एनसी से बेस के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी. कम से कम पांच हजार सीमेंट की बोरी बचा ली गयी. इस […]

गोपालपुर : बाढ़ व कटाव से इस्माइलपुर को बचाने के लिये छह करोड़ की राशि से जिओ बैग पिचिंग का काम बोलबम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि एनसी से बेस के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी. कम से कम पांच हजार सीमेंट की बोरी बचा ली गयी. इस कारण बेस मजबूत नहीं बन सका.

जलस्तर की मामूली वृद्धि होने पर ही जिओ बैग गंगा में समा गये. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सहौड़ा.मदरौनी में निरीक्षण के दौरान विभाग के वरीय अभियंताओं को इस्माइलपुर स्थित स्पर संख्या एक की अपस्ट्रीम में बंडाल बनाने व ड्रेजिंग कर बालू की गाद निकालने के निर्देश दिये थे, ताकि गंगा नदी की धार कुंद हो सके. लेकिन, 15 दिन बाद भी इस पर काम शुरू नहीं हो सका.

लगातार बढ़ रहा है जल स्तर : जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा व कोसी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सहौड़ा-मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर गुरुवार की सुबह 27.54 मीटर व गंगा नदी का जलस्तर इस्माइलपुर-बिंद टोली में 27. 35 मीटर था. गंगा का चेतावनी का जलस्तर 30.48 मीटर है.
पुरानी रेलवे लाइन का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर : सहौड़ा-मदरौनी में लगातार कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बोल्डर पिचिंग पर भारी दबाव बना हुआ है. पुरानी रेलवे लाइन का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है. इससे मदरौनी के ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ गयी हैं.
बाढ़ पूर्व तैयारी पर चर्चा : इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में सीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. बैठक में प्रखंड प्रमुख मालती देवी, मुखिया कृष्णा दैवी, निभा कुमारी, प्रीति कुमारी, मंजू कुमारी, पूर्व मुखिया मनोहर मंडल आदि उपस्थित थे. कहा गया कि प्रखंड कार्यालय को नवगछिया शिफ्ट किये जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें