हाल-ए-ओपीडी लोकनायक जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल
Advertisement
ओपीडी में ताला,नहीं िदखे डॉक्टर
हाल-ए-ओपीडी लोकनायक जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल भागलपुर : स्वास्थ्य सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग से सिविल सर्जन, एसीएमओ व डीपीएम को डॉक्टरों की दिन में तीन बार हाजिरी लेने व शाम की ओपीडी हर हाल में चालू रखने का फरमान सुनाया और अगले ही दिन निर्देश की धज्जियां लोकनायक जय प्रकाश […]
भागलपुर : स्वास्थ्य सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग से सिविल सर्जन, एसीएमओ व डीपीएम को डॉक्टरों की दिन में तीन बार हाजिरी लेने व शाम की ओपीडी हर हाल में चालू रखने का फरमान सुनाया और अगले ही दिन निर्देश की धज्जियां लोकनायक जय प्रकाश सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उड़ा दी. बुधवार की सुबह चिकित्सक अपने मन मुताबिक समय पर ओपीडी की, तो शाम को एक कमरे को छोड़ बाकी कमरे में ताला लगा रहा.
महिला चिकित्सक बात करने में मशगूल : बुधवार को शाम पौने पांच बजे सदर अस्पताल के महिला वाह्य विभाग के कमरा नंबर सात में ताला लगा था जबकि भीखनपुर की गर्भवती अंजू देवी बाहर खड़ी थी. यहां तैनात चिकित्सक डॉ सुशीला चौधरी व डॉ अल्पना मोइत्रा बगल स्थित सदर अस्पताल में किसी से बात कर रही हैं.
पुरुष ओपीडी में महिलाओं की कतार : पुरुष वाह्य विभाग में डॉ अभिषेक मरीजों का चेकअप कर रहे थे, जबकि महिलाओं की कतार लगी थी.
कमरा खुला, डॉक्टर नहीं, बाकी पर ताले का पहरा
रूम नंबर 12 टीबी केंद्र के कमरे का ताला खुला था, लेेकिन चिकित्सक नहीं थे. लोगों ने बताया कि डॉ अशरफ रिजवी कहीं गये हैं. रूम नंबर चार में ताला लटका था. कमरा नंबर 10(अर्श क्लिनिक), कक्ष संख्या आठ एक्सरे सेेंटर, कक्ष संख्या छह(टीकाकरण कक्ष), कमरा नंबर चार(मधुमेह व हृदय रोग विभाग), कमरा नंबर ती(दंत विभाग) पर ताला लगा था.
चिकित्सक बैठक में थे : सिविल सर्जन : ओपीडी में डॉक्टरों के नहीं रहने पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि यहां तैनात चिकित्सक बैठक में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement