कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना से महज 50 गज की दूरी पर हीरा मार्केट स्थित नवेश कुमार व महेंद्र भगत की किराना दुकान में सोमवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदारों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
शिवनारायणपुर में दो दुकानों में चोरी
कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना से महज 50 गज की दूरी पर हीरा मार्केट स्थित नवेश कुमार व महेंद्र भगत की किराना दुकान में सोमवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदारों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके पूर्व भी गत 26 जून को संजय राम की पार्ट्स दुकान […]
इसके पूर्व भी गत 26 जून को संजय राम की पार्ट्स दुकान में भी चोरी हुई थी. दो माह पूर्व भी एक दुकान में चोरी हुई थी. सीसीटीवी कैमरे में पार्ट्स दुकान में हुई चोरी की तसवीर थी और चोर की भी पहचान हुई थी. जिसके बाद शिवनारायणपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन चोर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है.
हीरा मार्केट के प्रबंधक सह मथुरापुर पंचायत के जदयू अध्यक्ष दिनकर कुमार उर्फ गुड्डू के अलावा दुकानदार सत्यनारायण चौधरी, शंभू कुशवाहा, मो ताज, राजू आलम, रामलखन गुप्ता, गंगा चौधरी, राजेश मोदी, राजेंद्र प्र साह ने बताया कि मार्केट में 40 दुकानें हैं. यहां लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सभी डरे हुए हैं. दुकानदारों की शिकायत है कि पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त किये गये चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी, जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं.
चोर को समझाया तो लौटा दी साइकिल : कहलगांव . गत शनिवार को हाट के दिन अमडंडा निवासी मनोज पासवान की साइकिल चोरी हो गयी थी. मनोज साइकिल से हाट आकर सूप-डलिया मरम्मत करने का काम करता है. उसे रोते-बिलखते देख किसी ने उसे एक नेता के पास जाने की सलाह दी. वह नेता के पास गया और अपनी दुखड़ा सुनायी.
चोर की तलाश शुरू की तो चोर का पता चला. उसे बुलाया गया. सामूहिक रूप से चोर को 24 घंटे में साइकिल वापस करने को कहा गया. लेकिन, चोर ने चोरी की बात से इनकार कर दिया. लेकिन, दूसरे दिन चोर ने वार्ड पार्षद के घर साइकिल पहुंचा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement