12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में ब्लेड मार कर शिक्षक के झोले से पचास हजार निकाला

भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र के एसबीआइ बैंक की शाखा में सोमवार को काउंटर के पास मदरसा शिक्षक अरशद के झोले से ब्लेड मार कर पचास हजार रुपये निकाल लिये गये. अरशद चालीस हजार रुपये बैंक काउंटर पर गिन रहे थे, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया. अंदेशा है कि रुपये निकाल भागनेवाला 12 साल […]

भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र के एसबीआइ बैंक की शाखा में सोमवार को काउंटर के पास मदरसा शिक्षक अरशद के झोले से ब्लेड मार कर पचास हजार रुपये निकाल लिये गये. अरशद चालीस हजार रुपये बैंक काउंटर पर गिन रहे थे, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया. अंदेशा है कि रुपये निकाल भागनेवाला 12 साल की उम्र का लड़का है. अरशद हल्ला करते हुए उस लड़के को पकड़ने के दौड़े तब तक वह सीढ़ी से नीचे उतर कर भाग गया था. घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी मची रही. घटना के समय बैंक में सुरक्षा को लेकर तातारपुर थाना के तीन जवान को तैनात किया गया था. घटना की सूचना तातारपुर इंस्पेक्टर को थाना आकर शिक्षक ने दी.
फिर इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. इंस्पेक्टर ने बैंक में तैनात गार्ड को कड़ी फटकार लगायी. पुलिस ने बैंक जाकर मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज को भी देखा.
शिक्षक अरशद ने बताया कि अमरपुर डुमरामा मदनी मसजिद और मदरसा के ज्वाइंट एकाउंट से 90 हजार की राशि निकालने के लिए 12 बजे बैंक गये थे. साढ़े बारह बजे राशि निकाल ली थी. मैंने पहले काउंटर के कैशियर को हजार के नोट देने को कहा तो कहा कि हजार का नोट नहीं है. मुझे पचास हजार की पांच सौ वाली गड्डी दी गयी और चालीस हजार खुल्ला रुपये दिया. पचास हजार के नोट को झोले में रखा और चालीस हजार को काउंटर पर गिनने लगा. तभी किसी ने मेरे झोले में ब्लेड मारकर मेरा नोट निकाल लिया था. पीछे मुड़ा तो देखा कि वह बच्चा तेजी से भाग रहा है.

उसे पकड़ने दौड़ा गया तो तब तक वह भाग सीढ़ी से नीचे उतर गया था. गेट पर गार्ड नहीं था. थाना के गार्ड आराम से टीवी देख रहे थे. सीसीटीवी को देखा तो मेरे पीछे लगभग 12 साल का बच्चा था. उसके पीछे ब्लू और सफेद रंग का युवक खड़ा था. सफेद शर्ट पहने उस युवक ने ही उस लड़के को ब्लेड उपलब्ध कराया.

तातारपुर थाना के इंस्पेक्टर, अजय कुमार ने बताया िक बैंक के भीतर से उस शिक्षक के झोले से लगभग 12 साल के बच्चे ने ब्लेड मार कर पचास हजार रुपये निकाल लिया और भाग गया. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें