Advertisement
प्रमाणपत्र के इंतजार में तीन हजार छात्र
भागलपुर : भागलपुर स्थित विभिन्न काॅलेज में 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरी ओर सीबीएसइ से 10वीं की परीक्षा से पास किये लगभग तीन हजार छात्र मूल प्रमाणपत्र व अंक पत्र का इंतजार कर रहे हैं. इनमें चयनित छात्रों का कॉलेजों में नामांकन अस्थायी तौर पर हो रहा है. इसके कारण […]
भागलपुर : भागलपुर स्थित विभिन्न काॅलेज में 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरी ओर सीबीएसइ से 10वीं की परीक्षा से पास किये लगभग तीन हजार छात्र मूल प्रमाणपत्र व अंक पत्र का इंतजार कर रहे हैं. इनमें चयनित छात्रों का कॉलेजों में नामांकन अस्थायी तौर पर हो रहा है. इसके कारण छात्र और उनके अभिभावक चिंतित हो रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बोर्ड ने अभी तक स्कूलों में 10वीं पास किये स्टूडेंट्स का मूल अंक पत्र और प्रमाणपत्र नहीं भेजा है. इस कारण से इन छात्रों को कंप्यूटर से निकाले गये सर्टिफिकेट के प्रिंट आउट से काम चलाना पड़ रहा है.
कॉलेजों ने इन छात्रों को सख्त हिदायत दे रखी है कि छात्र जब तक अपना मूल प्रमाणपत्र कॉलेज में नहीं जमा करेंगे तब तक उनका नामांकन अस्थायी माना जायेगा. स्कूल का कहना है कि बोर्ड से प्रमाणपत्र आते ही छात्र-छात्राओं को वितरित कर दिया जाएगा.
मारवाड़ी कॉलेज ने बढ़ायी थी तिथि
सीबीएसइ बोर्ड से 10वीं बोर्ड का मूल अंक पत्र और प्रमाणपत्र को लेकर हो रही देरी को देखते हुए मारवाड़ी कॉलेज में 11वीं में नामांकन के लिए अपनी कट ऑफ लिस्ट जारी करने के लिए इंतजार किया. लेकिन इसके बाद जब इसमें अधिक देरी होनी लगी तो कॉलेज ने कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी. टीएनबी कॉलेज ने भी 11वीं में प्रवेश की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी.
चार-पांच दिनों के अंदर 10वीं पास किये छात्रों का अंक पत्र और प्रमाणपत्र उनके स्कूल पहुंच जायेगा. इसकी प्रबल संभावना है.
चंद्रचूड़ झा, को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement