भागलपुर: अंचलाधिकारी जगदीशपुर निरंजन कुमार ठाकुर की हालत सोमवार की सुबह बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया गया जहां उन्हें आइसीयू में भरती कर इलाज शुरू कर दिया गया. समाचार फैलने के बाद उन्हें देखने वालों का जमावड़ा मायागंज हाॅस्पिटल में उमड़ पड़ा. सोमवार की सुबह करीब दस बजे पेशाब न आने पर सीओ जगदीशपुर श्री ठाकुर के पेड़ू में दर्द शुरू हो गया. परिजनों ने उन्हें तत्काल मायागंज हाॅस्पिटल के इमरजेंसी में लेकर पहुंचे.
यहां पर चिकित्सकों ने श्री ठाकुर की तबीयत को सीरियस बताकर आइसीयू में भरती कर दिया. श्री ठाकुर का इलाज करने पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक राय ने बताया कि उनके यूरेटर में स्टोन(पथरी) है. दवा दे दी गयी है. कल सुबह तक पथरी को निकाल दिया जायेगा.
एसडीओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे देखने को
सीओ निरंंजन ठाकुर की तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही सोमवार को दोपहर में एसडीओ सदर कुमार अनुज, डीसीएलआर सुबीर रंजन समेत अन्य अधिकारी आइसीयू पहुंचे आैर उनका हाल जाना. मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल भी आइसीयू गये और श्री ठाकुर को दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं एवं इलाज की जानकारी ली.