भागलपुर : ईद को लेकर रविवार को कोतवाली और आदमपुर थाने में शांति समिति की बैठक हुई. कोतवाली में इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बैठक की. बैठक में बताया गया कि शहर के चौक चौराहों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. ईद के मौके पर तातारपुर और शाह मॉर्केट में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. बैठक में प्रकाश चंद्र गुप्ता, प्रो एजाज अली रोेज, महबूब आलम, अमरेंद्र यादव, मो जावेद खां, मो अनवार खान,
विनय कुमार सिन्हा सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. कोतवाली थाना परिसर में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को अतिक्रमण-अपराध विरोधी बैठक हुई. बैठक सर्व सम्मति से अतिक्रमण-अपराध विरोधी कमेटी का गठन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि भागलपुर के मुख्य शहर में किसी भी हालत में अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा.
अपराध पर नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जायेगा. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक की अध्यक्षता कोतवाली के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने की.