25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि खगड़ा में लगता है जुआरियों का अड्डा

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के मध्य विद्यालय खगड़ा में पठन-पाठन की स्थिति दयनीय है. शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं. इसलिए बहुत कम छात्र स्कूल जाते हैं. बच्चों को शुद्ध भोजन भी नहीं मिल पाता है. एक ही कमरे में दो-दो कक्षा के बच्चे बैठते हैं, जबकि नये तीन कमरे बन कर तैयार हैं. स्कूल […]

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के मध्य विद्यालय खगड़ा में पठन-पाठन की स्थिति दयनीय है. शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं. इसलिए बहुत कम छात्र स्कूल जाते हैं. बच्चों को शुद्ध भोजन भी नहीं मिल पाता है. एक ही कमरे में दो-दो कक्षा के बच्चे बैठते हैं, जबकि नये तीन कमरे बन कर तैयार हैं. स्कूल में आठ शिक्षकों में से दो प्रतिनियुक्ति पर हैं. स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए शिक्षक हैं. छठी से आठवीं के लिए शिक्षक ही नहीं है. ग्रामीणों का कहना है

कि नये बने भवन में जुआरियों का अड्डा लगता है.

कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीण श्याम सिंह, अरविंद मंडल, संतोष झा, बमबम मंडल आदि ने कहा कि स्कूल में कुव्यवस्था का आलम है. नये भवन में जुआरियों व नशेड़ियों का अड्डा लगता है. ऐसी हालत में बच्चों को वहां कैसी शिक्षा मिलेगी.
कहते हैं प्रधानायधपक: प्रधानाध्यापक ने कहा कि जुआरियों को चेतावनी दी जायेगी. सोमवार से नये भवन में कक्षा शुरू हो जायेगी. एक शिक्षक बीआरसी व एक आइआरसीसी में चले गये हैं, जिससे शिक्षकों की कमी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें