13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई का चौथा दिन: कचहरी चौक से भोलानाथ पुल तक चली जेसीबी, अब तक आधा शहर साफ

भागलपुर:प्रशासन और पुलिस के संयुक्त रूप से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को कचहरी चौक से भोलानाथ पुल तक कार्रवाई हुई. नगर निगम की जेसीबी से मकानों के बढ़े छज्जे और दुकानों के आगे अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इस दौरान पाया गया कि भोलानाथ पुल के पास सरकारी जमीन पर […]

भागलपुर:प्रशासन और पुलिस के संयुक्त रूप से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को कचहरी चौक से भोलानाथ पुल तक कार्रवाई हुई. नगर निगम की जेसीबी से मकानों के बढ़े छज्जे और दुकानों के आगे अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इस दौरान पाया गया कि भोलानाथ पुल के पास सरकारी जमीन पर कब्जा जमा कर बांस और छर्री का कारोबार किया जा रहा है. इसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की. यहां एक अवैध मकान तोड़ने पर उसमें भांग की खेप मिली, जिसे जब्त कर लिया गया. दस्ते को त्रिमूर्ति चौक के पास महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा.
होटल व मॉल के अतिक्रमण को भी तोड़ा :करीब ढाई बजे सदर एसडीओ कुमार अनुज और सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर के नेतृत्व में कचहरी चौक से अभियान शुरू हुआ. दस्ता निहार होटल के बाहर लगे पंडाल और वी टू बाजार के डिस्प्ले स्टैंड को तोड़ने के बाद त्रिमूर्ति चौक की तरफ बढ़ा. इससे पहले सड़क के दोनों ओर जेसीबी से झोपड़ियों, मांस विक्रेताओं की दुकानों के आगे के हिस्से को तोड़ा गया. सरकारी नाला पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई हुई. कई लोगों के नाला से आगे तक बढ़े मकान के छज्जे को भी जेसीबी से तोड़ा गया. पूरी कार्रवाई के दौरान सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ लगी रही. शीतला स्थान चौक पर कार्रवाई के कारण जाम लग गया.
पान की गुमटी तोड़ने के बाद महिला हुई आक्रोशित
अतिक्रमण हटाने के दौरान त्रिमूर्ति चौक के पास पान की गुमटी तोड़ दी गयी. इसके बाद गुमटी चलाने वाली महिला व उसके परिजन हंगामा करने लगे. वे कार्रवाई से पहले खुद हटने की बात कह रहे थे. दस्ते ने पहले से नोटिस के बावजूद नहीं हटने की बात कह उसकी मांग को नकार दिया. वहीं भोलानाथ पुल के पास सरकारी जमीन पर बांस और छर्री का कारोबार हो रहा था. वहां टीम ने जगदीशपुर के तगेपुर निवासी राजेश चौबे से पूछताछ की. उसने बताया कि यह कारोबार मिरजान के आशीष आनंद का है. सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर ने कारोबारी के खिलाफ इशाकचक थाना में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.
यह रहा अभियान का रूट
कचहरी चौक से होते हुए त्रिमूर्ति चौक, नेत्रहीन विद्यालय, शीतला स्थान चौक से भोलानाथ पुल तक.
बागबाड़ी बाजार समिति की तरफ जाने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. इसके लिए कचहरी चौक से भोलानाथ पुल होते हुए बबरगंज थाना से लेकर बाजार समिति वाली सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. बाजार समिति में तमाम फुटकर विक्रेता अपने कृषि उत्पाद को बेच सकते हैं.
कुमार अनुजसदर एसडीओ
एसएसपी ने सदर एसडीओ की पीठ थपथपायी
मोटरसाइकिल पर सवार होकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई देखने पहुंचे एसएसपी मनोज कुमार ने सदर एसडीओ कुमार अनुज की सराहना की. एसएसपी ने सदर एसडीओ से कड़ी मेहनत करने और टीम का नेतृत्व कर अतिक्रमण हटाने की प्रशंसा की. उन्होंने प्रशासनिक अभियान को लगातार जारी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान एसएसपी ने आम लोगों से भी अतिक्रमण हटाने की प्रतिक्रिया ली. सभी ने कार्रवाई को सही बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें