10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्र लिख सरकार से करेंगे शिकायत

अव्यवस्था. फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी की कार्यशैली से डीएम नाराज, कहा जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यशैली को लेकर सरकार को पत्र लिखने की […]

अव्यवस्था. फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी की कार्यशैली से डीएम नाराज, कहा

जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यशैली को लेकर सरकार को पत्र लिखने की बात कही है.
भागलपुर : बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी की लचर व्यवस्था का खामियाजा गुरुवार को एक बार फिर मध्य शहर के 2.5 लाख उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ा. दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक दर्जनों कॉलोनी की बिजली गुल रही. सिविल सर्जन सब स्टेशन से पांच विभिन्न फीडर की सप्लाई ठप हो गयी. बिजली कटने से आक्रोशित लोगों ने सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में हंगामा किया. बिजलीकर्मी के समझाने के बाद वहां मामला शांत हो पाया.
बिजली कटौती के कारण पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हुई. वहीं शहर के पूर्वी, दक्षिणी व पश्चिमी शहर में भी बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. लोड शेडिंग के तहत फीडरों से कॉलोनी की बिजली आपूर्ति काट-काट कर दी गयी.
अजंता टॉकिज और हवाई अड्डे के पास तकनीकी खराबी : सिविल सर्जन सब स्टेशन से जा रही 33 केवी लाइन में अजंता टॉकिज के पास जंफर कट गया. दोपहर तीन बजे आयी खराबी को दो घंटे तक मरम्मत करने पर चालू किया गया. करीब 20 मिनट बाद सबौर ग्रिड से सिविल सर्जन सब स्टेशन तक आने वाली 33 केवी लाइन का जंफर कट गया, जिससे सब स्टेशन से आपूर्ति ठप हो गयी. करीब तीन घंटे की पेट्रोलिंग के बाद हवाई अड्डा के समीप तकनीकी खराबी खोजी गयी. वहां का जंफर ठीक करने के बाद देर रात 10.30 बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हो पायी. इन फीडरों से बंद रही बिजली आपूर्ति : सिविल सर्जन सब स्टेशन से जुड़े दो फीडर घंटाघर और भीखनपुर फीडर हैं.
इनसे जुड़ी तिलकामांझी से मुंदीचक और कचहरी चौक से आदमपुर होते हुए मानिक सरकार चौक तक की तमाम कॉलोनियां सात घंटे से अधिक समय तक अंधेरे में डूबी रही. वहीं सिविल सर्जन सब स्टेशन पर ही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सब स्टेशन में भी बिजली नहीं आ सकी. इस कारण खलीफाबाग, नया बाजार और मसाकचक फीडर से आपूर्ति ठप रही. इन फीडरों से मानिक सरकार से नया बाजार और घंटाघर चौक से कोतवाली चौक के उपभोक्ता बगैर बिजली के रहे.
बगैर बिजली सात घंटे से अधिक समय रहे ढाई लाख उपभोक्ता, हंगामा
सिविल सर्जन सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में पहुंचे लोग
अजंता टॉकिज और हवाई अड्डा के समीप कटा जंफर
बहुत खराब हो गयी है बिजली व्यवस्था
पिछले कई दिनों से बिजली की आपूर्ति सही नहीं है. पावर ग्रिड से जिले को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति हो रही है, इसके बावजूद विभिन्न सब स्टेशन से कॉलोनियों को सही तरह से बिजली नहीं मिल रही है. उपभोक्ता घंटों बिजली कटौती से परेशान हैं. बार-बार फ्रेंचाइजी कंपनी से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया है, मगर अब तक संरचनात्मक स्तर पर कोई प्रगति नहीं देखी जा रही है. फ्रेंचाइजी कंपनी की बिजली व्यवस्था के खिलाफ सरकार को पत्र लिख रहे हैं. इसमें कड़े कदम उठाने की सिफारिश की जायेगी.
आदेश तितरमारे, जिलाधिकारी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें