भागलपुर : जिला विधिक संघ भागलपुर कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला विधिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव संजय कुमार मोदी ने कहा कि व्याप्त भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है. इससे गरीब और शोषित व्यक्ति सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. उन्हें अपने मुकदमों को लड़ने में काफी परेशानियाें को सामना करना पड़ रहा है. बैठक में निर्णय हुआ कि गुरुवार को संघ की पांच सदस्यीय टीम इस मामले में इंस्पेक्टिंग जस्टिस से मिल कर ज्ञापन सौपेंगी. इसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे आंदोलन किया जाएगा. बैठक में तय हुआ कि ईद पर उपहार राशि भी बांटी जायेगी.
भ्रष्टाचारियों पर हो कार्रवाई
भागलपुर : जिला विधिक संघ भागलपुर कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला विधिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव संजय कुमार मोदी ने कहा कि व्याप्त भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है. इससे गरीब और शोषित व्यक्ति सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. उन्हें अपने […]
सीडीपीओ मामले में अदालत ने लिया संज्ञान : एसीजेएम रचना राज की अदालत ने बुधवार को तत्कालीन सीडीपीओ अजित कुमार मंडल के खिलाफ नालसी वाद पर संज्ञान ले लिया. उन्हें अदालत में हाजिर होने का सम्मन भेजा जायेगा. पीरपैंती के रानी दियारा की प्रियंका कुमारी ने नालसी कर अजित कुमार मंडल पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने व रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. आंगनबाड़ी सेविका के रिक्त पद पर प्रियंका कुमारी ने आवेदन दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement