कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने थानेदार पर लगाया आरोप
Advertisement
चालान रहने पर भी वसूले 20 हजार
कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने थानेदार पर लगाया आरोप कहलगांव : सनोखर के थाना अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ चुलबुल पांडे पर कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन चौधरी ने ट्रकों से जबरन 20 रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ट्रक अंडरलोड व माइनिंग चालान रहने के बाद भी […]
कहलगांव : सनोखर के थाना अध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ चुलबुल पांडे पर कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन चौधरी ने ट्रकों से जबरन 20 रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ट्रक अंडरलोड व माइनिंग चालान रहने के बाद भी सनोखर पुलिस ने पैसे वसूले. एसोसिएशन के सचिव शंभू राज ने आरोप लगाया कि दो ट्रक व एक हाइवा देवघर से लाल बालू लेकर सोमवार की रात सनोखर के रास्ते कहलगांव आ रहे थे. सनोखर के थाना अध्यक्ष ने सनोखर थाना के पास उन्हें जबरन रोक लिया. चालकों ने थानाध्यक्ष को माइनिंग चालान भी दिखाया और अंडरलोड होने की भी बात कही. थाना अध्यक्ष के नहीं मानने पर चालकों ने उनसे सीजर लिस्ट देने की मांग की. इसपर उन्हें हाजत में डाल देने की धमकी दी गयी. रात के लगभग दो बजे दो ट्रक से पांच-पांच हजार व हाइवा से 10 हजार रुपये वसूलने के बाद उन्हें छोड़ा गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन चौधरी, सचिव शंभू राज, गुड्डू यादव, सुबोध कुमार सुमन, वीनू सिंह, प्रदीप यादव, रामदेव साह, शिव केसरी आदि ने भागलपुर के एसएसपी से आग्रह किया है कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये.
कहते हैं एसडीपीओ : सडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने कहा कि सनोखर-एकचारी पथ पर नो इंट्री लागू नहीं है. झारखंड से कहलगांव आने वाले लोडेड ट्रकों पर पाबंदी नहीं है, लेकिन भागलपुर की और जाने वाले ट्रकों पर मशाढू पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण फिलहाल अंकुश लगाया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि यदि अवैध वसूली होती है, तो ट्रक चालक उसी वक्त मुझे सूचना दें. निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. एसोसिएशन द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच करायी जायेगी. यदि सनोखर के थाना अध्यक्ष दोषी पाये जायेंगे, तो उन पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी.
कहते हैं थानाध्यक्ष : सनोखर के थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक सनोखर पथ पर नो इंट्री है. ट्रकों को नो इंट्री के समय जब्त किया गया था. पैसे वसूलने का आरोप गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement