जाली नोट के साथ पकड़ी गयी महिला
Advertisement
आज प्रमंडलीय आयुक्त से मिल सकता है विक्षुब्ध पार्षदों का दल
जाली नोट के साथ पकड़ी गयी महिला सफलता . पुरानी सराय मोड़ पर खरीद रही थी आम भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय मोड़ पर 14 हजार के जाली नोट के साथ पुलिस ने सुनीता उर्फ पिंकी देवी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है. सराय मोड़ पर एक हजार के जाली […]
सफलता . पुरानी सराय मोड़ पर खरीद रही थी आम
भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय मोड़ पर 14 हजार के जाली नोट के साथ पुलिस ने सुनीता उर्फ पिंकी देवी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है. सराय मोड़ पर एक हजार के जाली नोट से महिला आम खरीद रही थी. पूछताछ के दौरान परबत्ता थाना के खगड़ा गोनरचक की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अखिलेश मंडल, उसकी सास और ननद भी जाली नोट के धंधे में हैं. उसने पुलिस को और भी कई अहम जानकारी दी है जिससे जाली नोट के धंधे में शामिल रैकेट तक पहुंचने में पुलिस को आसानी होगी. नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
दो हजार पास में और 12 हजार ऑटो में था : महिला ऑटो से आयी थी. वह जब एक हजार के जाली नोट से आम खरीदने गयी तो आम विक्रेता को नोट देख कर संदेह हुआ और उसने उस महिला को पकड़ लिया. जांच में नोट नकली पाया गया. आम विक्रेताओं ने बताया कि इससे पूर्व भी उस महिला ने जाली नोट से आम खरीदा था. आम विक्रेताओं का कहना है कि उस महिला का दिया हुआ नोट जमा करने जब वे बैंक गये तो उन्हें बताया गया कि वह नोट नकली है.
महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया. उसके पास से दो हजार का नकली नोट बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि ऑटो में और भी पैसे हैं. पुलिस ने ऑटो से बारह हजार का नकली नोट बरामद किया. पुलिस ने ऑटो भी जब्त कर लिया है. सूत्रों की मानें तो चंपानगर के मेदनीनगर में भी नकली नोट का कारोबार चल रहा है. इस धंधे में कई लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement