बाढ़ का खतरा. राघोपुर, लोकमानपुर में हो रहा है भीषण कटाव, कई गांवों पर संकट
Advertisement
गंगा-कोसी में उफान, ग्रामीणाें में दहशत
बाढ़ का खतरा. राघोपुर, लोकमानपुर में हो रहा है भीषण कटाव, कई गांवों पर संकट गंगा-कोसी के जल स्तर में बढ़ोतरी से तटीय इलाकों में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव से तटीय गांव के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कोसी का उग्र रूप से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. कटाव […]
गंगा-कोसी के जल स्तर में बढ़ोतरी से तटीय इलाकों में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव से तटीय गांव के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कोसी का उग्र रूप से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. कटाव निरोधी कार्य पर सरकार की ओर से करोड़ों खर्च करने के बाद भी कटाव जारी है. विभाग की ओर से इंजीनियरों व ठेकेदारों को मजदूरों की संख्या बढ़ा कर युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के अभियंता गंगा-कोसी के जलस्तर पर लगातार निगरानी रख रहे हैं.
खरीक : गंगा-कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तटीय इलाकों में भीषण कटाव जारी है. लगातार कटाव से तटीय गांव के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है. कटाव तेज होने से गंगा-कोसी तटीय गांवों में रहे लोगों में दहशत है. बिहार की शोक कही जाने वाली कोसी नदी खरीक के लोकमानपुर के समीप उग्र रूप धारण कर लोकमानपुर को निगलने के लिए उद्धत है. लोकमानपुर के पूर्वी टोला के समीप तकरीबन दो किलोमीटर के दायरे में भीषण कटाव जारी है. जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है उससे ग्रामीणों को लगता है कि कटाव का यही सिलसिला लगातार जारी रहा, तो बहुत जल्द ही लोकमानपुर पूर्वी टोला का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.
बाढ़ को लेकर प्रशिक्षण 29 को :
नारायणपुर. प्रखंड के मध्य व प्राथमिक विद्यालय से दो-दो शिक्षकों को विद्यालय सुरक्षा जागरूकता पखवारा के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी में 29 जून को दिया जायेगा. वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार यादव ने कहा कि बाढ़ को लेकर एनडीआरएफ की टीम भागलपुर से आकर प्रशिक्षण देगी.
कोसी नदी के मार्ग में हुआ बदलाव
कोसी नदी अपने पूर्व निर्धारित प्रवाह मार्ग को छोड़ कर नये मार्ग से बह रही है. मार्ग परिवर्तन होने से पीपरपांती के समीप नदी मुड़ कर सीधे लोकमानपुर पर ठोकर मार रही है, जिससे कोसी तटीय इलाके कट कर कोसी में समा रहे हैं. लोकमानपुर में बचाव कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय ग्रामीण बेदानंद यादव, प्रमोद मंडल, जवाहर यादव, अजय यादव आदि ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और जल संसाधन विभाग कटाव से निजात दिलाने का मुकम्मल व्यवस्था करे अन्यथा हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
कहते हैं अधिकारी
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार झा ने कहा कि आज गंगा और कोसी नदी का जल स्तर स्थिर है. कटाव स्थलों का मुआयना कर आवश्यक निर्णय लिया जायेगा.
गोपालपुर : कोसी नदी में सहौड़ा-मदरौनी में लगभग एक सौ मीटर में छूटे कटाव निरोधी कार्य व ध्वस्त हुए बोल्डर पीचिंग कार्य अभियंता प्रमुख ई राजेश कुमार की देखरेख में बेगूसराय के ठेकेदार रामानंदी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मेगा बैग डालकर बेस का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही बोल्डर पीचिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है. रविवार को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सहौड़ा, मदरौनी का विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिन्हा के साथ किये गये कटाव निरोधी कार्य व ध्वस्त हुए बोल्डर पीचिंग का निरीक्षण कर चार दिनों में कटाव निरोधी कार्य व ध्वस्त हुए बोल्डर पीचिंग को पुनर्स्थापित
गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का कड़ा निर्देश दिया था.अभियंता प्रमुख ई राजेश कुमार, मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, विशेषज्ञ ई प्रकाश चन्द्र, अधीक्षण अभियंता ई राजू सिंहा, कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा व सहयोग के लिए विशेष रूप से पदस्थापित कार्यपालक अभियंता की मौजूदगी में बेगूसराय की कंपनी द्वारा बचा हुआ कटाव निरोधी कार्य व बाढ़ संघर्षात्मक कार्य किया जा रहा था.
कार्य की गति धीमी व छोटे-छोटे पत्थर का उपयोग किया जा रहा था. कोसी नदी में 1,14,000 क्यूसेक पानी के डिस्चार्ज होने व 27.17 मीटर पर बहने की जानकारी दी गयी व रविवार से जलस्तर स्थिर रहने की जानकारी दी गयी. मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान ने बताया कि सिर्फ पैकिंग में छोटे पत्थर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ा कर युद्धस्तर पर कार्य करने को शाम तक का समय दिया गया है .अन्यथा मुख्यालय को रिपोर्ट कर दूसरे ठेकेदार से कार्य करवाया जायेगा तथा अब तक किये कार्य का भुगतान भी नहीं किया जायेगा.
राघोपुर में हो रहा कटाव
गंगा तटीय राघोपुर में 18.65 करोड़ की लागत से 934 मीटर के दायरे में जीओ बैग से कटाव निरोधी कार्य किया गया है. कटाव निरोधी स्थल से पूरब ब्रह्म बाबा स्थान तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में कटाव जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि तीन जगहों पर कार्य ठीक ढंग से नहीं होने के कारण तटबंध पर खतरा बरकरार है. दुर्गा मंदिर सांसद आवास के पीछे, ब्रह्मबाबा स्थान के समीप स्थिति भयावह बन रही है. जल स्तर बढ़ने पर बाढ़ का पानी तटीय क्षेत्र में फैल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement