न्यूरो शिविर. अग्रवाल सम्मेलन ने किया आयोजन
Advertisement
190 ने करायी जांच
न्यूरो शिविर. अग्रवाल सम्मेलन ने किया आयोजन मेगा न्यूरो शिविर में नवगछिया, बिहपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज, घोघा, साहेबगंज व बांका से पहुंचे मरीज रीढ़ की हड्डी व गरदन दर्द के 50 फीसदी मरीज भागलपुर : गलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला जयमाल प्रशाल में मेगा न्यूरो शिविर लगाया गया. शिविर […]
मेगा न्यूरो शिविर में नवगछिया, बिहपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज, घोघा, साहेबगंज व बांका से पहुंचे मरीज
रीढ़ की हड्डी व गरदन दर्द के 50 फीसदी मरीज
भागलपुर : गलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला जयमाल प्रशाल में मेगा न्यूरो शिविर लगाया गया. शिविर में भागलपुर, नवगछिया, बिहपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज, घोघा, साहेबगंज, बांका तक के मरीज पहुंचे. शिविर में 190 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया. शिविर में रीढ़ की हड्डी, कमर दर्द, मिरगी के दौरे, गरदन दर्द, सिर में चोट लगने से दर्द, बेहोश होने वाले मरीज आये. सबसे अधिक रीढ़, कमर व गरदन दर्द के मरीज आये.
शिविर में सिलीगुड़ी के सर्जन न्यूरो डॉ नवनीत कुमार सिंह, कोलकाता के डीएम न्यूरो विशेषज्ञ डॉ स्वयं प्रकाश, फिजिशियन डाॅ राकेश, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ प्रिया ने अपनी सेवा दी. उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के कैंप लगाने का विचार किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला, महामंत्री संजय जैन, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, शंकरलाल जैन, कार्यक्रम संयोजक मदन मोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर हीरालाल केडिया, किशनलाल भालोटिया, अशोक बंसल, ईश्वर झुनझुनवाला, रंजीत झुनझुनवाला, नवनीत सराफ, सौरभ ढांढनिया, नरेश खेमका, आलोक सिंहानिया, अभिषेक डालमिया आदि उपस्थित थे.
स्वास्थ्य जांच को लेकर मरीजों में दिखा उत्साह : स्वास्थ्य जांच को लेकर मरीजों में काफी उत्साह दिखा. उनका कहना था कि भागलपुर में सुविधा के अभाव में कई ऐसे विशेषज्ञ हैं, जो बाहर अपना नर्सिंग होम चला रहे हैं. मायागंज सा बड़ा अस्पताल होने पर भी हर विभाग में चिकित्सक उपलब्ध नहीं है. समय-समय पर शिविर लगा कर बाहर से चिकित्सकों को उपलब्ध कराने से यहां के मरीजों को सुविधा होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement