घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के कुलकुलिया गांव में शनिवार की शाम आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जल कर राख हो गये. घर में भोजन बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से पास में रखे सूखे मक्का के पौधे में आग लग गयी. इसके बाद आग ने तीन घरों को अपनी जद में ले लिया. ग्रामीणों ने आग को अधिक फैलने से रोका. सूचना मिलने के बाद देर शाम करीब सात बजे कहलगांव से अग्निशमन वाहन पहुंचा, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. अग्निपीड़ित गृहस्वामी किसान जलधर मंडल, शक्ति मंडल व माघो मंडल ने बताया कि लगभग एक लाख की क्षति हुई है.
घर मे रखे मक्का व गेहूं सहित लगभग दस क्विंटल अनाज, कपड़ा फर्नीचर एवं अन्य घरेलू समान के अतिरिक्त 20 हजार नकद जल कर राख हो गये. ग्रामीण युवक सोनू कुमार, पप्पू मंडल, महेश मंडल, राजकुमार मंडल, सुधांशु कुमार, नवल कुमार आदि ने आग बुझाने में सहयोग किया.