14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों का करेंगे विकास

प्राथमिकता.नये जिप अध्यक्ष ने प्रभात-खबर से बातचीत में कहा भागलपुर : भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में इस बार सभी दलोें के बड़े नेताओं ने अपना जोर लगाया. जिप अध्यक्ष पद पर काबिज हुए भाजपा से ताल्लुकात रखनेवाले टुनटुन साह को सभी दलों के दिग्गजों ने खुल कर साथ दिया. गुरुवार को बासुकीनाथ और देवघर […]

प्राथमिकता.नये जिप अध्यक्ष ने प्रभात-खबर से बातचीत में कहा

भागलपुर : भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में इस बार सभी दलोें के बड़े नेताओं ने अपना जोर लगाया. जिप अध्यक्ष पद पर काबिज हुए भाजपा से ताल्लुकात रखनेवाले टुनटुन साह को सभी दलों के दिग्गजों ने खुल कर साथ दिया. गुरुवार को बासुकीनाथ और देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने गये जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने प्रभात-खबर सेे बातचीत में कहा कि इस चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के आकाओं ने मेरा साथ दिया.
उन्होंने कहा कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, सांसद बुलोे मंडल, विधायक अजीत शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और वरीय कांग्रेसी नेता सह पूर्व जिप अध्यक्ष डा शंभु दयाल खेतान मेरे अभिभावक जैसे हैं. इन लोगों के सहयोग से ही आज मैं जिप अध्यक्ष बना हूं. राजनीतिक क्षेत्र में मेरे एक ही राजनीतिक गुरु हैं और वे पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव दलगत राजनीतिक के रूप में नहीं था. इसमें सभी दलों का सहयोग मिला.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में होंगे विकास के कार्य: नये जिप अध्यक्ष ने कहा कि मेरी प्राथमिकता में जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र में खेतों तक पानी पहुंचाने वाले सरकारी टयूब बेल बंद पड़े हैं उसे चालू किया जायेगा. इस कार्य में सांसद और संबंधित विधायक से भी मदद ली जायेगी. जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के सड़क और नालों को दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए सभी पार्षदों का सहयोग लिया जायेगा.
शहर में लगने वाले होर्डिंग्स देेंगे नये राजनीतिक समीकरण को जन्म : जिप अध्यक्ष चुनाव के बाद शहर में दो से तीन दिन में ऐसे होर्डिंग्स लगने वाले हैं जो शहर में नये राजनीतिक समीकरण को जन्म देगा. जिप अध्यक्ष बनने के बाद टुनटुन साह के फोटो के साथ ऐसे होर्डिंग्स लगेंगे जो राजनीतिक टीकाकारों को भी सोचने को विवश करेगा. लेकिन यह तय है कि लगने वाला होर्डिंग्स से शहर की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें