गोराडीह : प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख का चुनाव गुरुवार को एसडीओ कुमार अनुज की मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय के पंचायत समिति भवन में कराया गया. इससे पहले एसडीओ ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद कराये गये चुनाव में प्रमुख पद पर सुलेखा देवी निर्वाचित हुईं. उन्होंने मो सज्जाद आलम उर्फ भोलू को एक मत से पराजित किया. सुलेखा देवी के पक्ष में 17 पंचायत समिति सदस्यों में से नौ ने वोट दिया. सज्जाद आलम को आठ मत मिले. एक मतपत्र पहले संदिग्ध पाया गया,
लेकिन बाद में गहन चर्चा के बाद तथा नियमावली को देखने के बाद उसे मान्य घोषित कर दिया गया. उपप्रमुख पद पर पिंकी देवी ने जीत दर्ज की. उन्होंने शंभूशरण सिंह को तीन मतों से पराजित किया. पिंकी देवी को 10 तथा शंभूशरण सिंह को सात मत मिले. एसडीओ ने प्रमुख व उपप्रमुख को जीत का प्रमाण दिया. निर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तथा एक दूसरे का अबीर गुलाल लगा कर जीत का जश्न मनाया.