28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झपटमार गिरोह ने लूटे वृद्ध से 49 हजार रुपये

नवगछिया : वगछिया थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी और उचक्के बेलगाम हो गये हैं. एक के बाद एक छिनतई और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. सोमवार को बैंक आॅफ इंडिया एनएच 31 शाखा के पास चेक से रकम की निकासी करके लौट रहे भवनपुरा के मानिकचंद्र शर्मा से झपटामारों ने 49 हजार […]

नवगछिया : वगछिया थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी और उचक्के बेलगाम हो गये हैं. एक के बाद एक छिनतई और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. सोमवार को बैंक आॅफ इंडिया एनएच 31 शाखा के पास चेक से रकम की निकासी करके लौट रहे भवनपुरा के मानिकचंद्र शर्मा से झपटामारों ने 49 हजार रुपये की छिनतई कर ली है.

मानिकचंद्र शर्मा ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे मानिक चंद्र शर्मा भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह के कहने पर सड़क निर्माण योजना मद में 49 हजार की राशि चेक से निकासी की थी. जैसे ही श्री शर्मा बैंक से निकासी करके बाहर आये वैसे ही बाइक सवार झपटामारों ने उनका झोला झपट कर भाग गये. वृद्ध के अनुसार झोले में आधार कार्ड और पासबुक के अलावा बैंक से निकासी किये गये 49 हजार रुपये थे. जानकारी मिली है कि पंचायत के योजना से 95 हजार की लागत से खरीक के भवनपुरा गांव में सड़क बननी थी.
निर्माण के मद में बैंक में जमा राशि का निकासी करने वृद्ध भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह के कहने पर गये थे. मानिक शर्मा ने घटना की बाबत नवगछिया थाने में लिखित आवेदन दिया है. नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पिछले रविवार 12 जून को भी नवगछिया के पकरा गांव स्थित पशु हाट से पशु व्यवसायियों से लुटरों ने लगभग 80 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिये थे. नवगछिया के नया टोला स्थित बीएलएस के एक प्राध्यापक के घर से चोरों ने कुल तीन लाख के सामान और नकदी की चोरी कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें