23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ लाखों के आभूषण की चोरी

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित डीडीसी आवास के ठीक सामने टीएमबीयू में इतिहास विभाग के प्रोफेसर राजीव रंजन मिश्रा के घर शनिवार की रात भीषण चोरी हुई. चोरों ने ग्रिल, कमरे और अलमारी का ताला तोड़ लाखों का आभूषण उड़ा लिया. प्रोफेसर के घर के ही पास कमिश्नर का भी कार्यालय और आवास है. […]

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित डीडीसी आवास के ठीक सामने टीएमबीयू में इतिहास विभाग के प्रोफेसर राजीव रंजन मिश्रा के घर शनिवार की रात भीषण चोरी हुई. चोरों ने ग्रिल, कमरे और अलमारी का ताला तोड़ लाखों का आभूषण उड़ा लिया. प्रोफेसर के घर के ही पास कमिश्नर का भी कार्यालय और आवास है.

प्रोफेसर के छात्र रह चुके और फिलहाल आरएस कॉलेज तारापुर में गेस्ट लेक्चरर वरदराज ने बताया कि राजीव रंजन 30 मई को ही अपने बेटे के पास बेंगलुरु गये हुए हैं. जिस समय चोरी हुई उस वक्त घर पर कोई नहीं था. चोरी की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर प्रोफेसर के घर पहुंचे और जानकारी ली. प्रोफेसर के घर चोरी की सूचना मिलने पर राजीवकांत मिश्रा भी पहुंचे.

सिर्फ आभूषण और कैश ही उड़ाया. प्रोफेसर मिश्रा के मकान में प्रवेश के लिए सबसे पहले चोरों ने ग्रिल काटा. इसके बाद चोरों ने पांच कमरों का ताला तोड़ा. सभी कमरों में रखी गयी छह आलमारी के लॉक को तोड़ा और उसमें रखे आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. एक कमरे में रखे दीवान को भी खंगाला और तोड़फोड़ की. एलइडी, एसी और अन्य सामान को चोरों ने हाथ नहीं लगाया. प्रोफेसर मिश्रा के यहां नहीं हाेने की वजह से अभी तक यह अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि कितने की चोरी हुई है. लेकिन जिस तरह आभूषण के बॉक्स बिखरे पड़े हैं इससे लगता है कि लाखों के आभूषण चोर ले उड़े हैं.
दाई की भूमिका पर संदेह
प्रोफेसर राजीव रंजन मिश्रा के घर काम करने वाली दाई की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पुलिस जांच कर रही है. प्रोफेसर के घर में जिस तरह चोरी की गयी है उससे साफ पता चल रहा है कि घर में कहां पर कीमती सामान रखा हुआ है यह चोर को पता था. ऐसा घर के सदस्यों के अलावा दाई को ही पता हो सकता है. काम करने वाली दाई के पति की कचहरी कैंपस में चाय की दुकान थी. उसकी मौत हो चुकी है. दाई का बेटा दुकान चलाता है. उसके बेटों से भी पूछताछ संभव है.
स्कूल के स्टाफ ने प्रोफेसर को कॉल किया
प्रोफेसर राजीव रंजन मिश्रा के घर के बगल में ही एक स्कूल चलता है. उसी स्कूल का हॉस्टल प्रोफेसर मिश्रा के ग्राउंड फ्लोर पर चलता है. स्कूल के स्टाफ ने जब प्रोफेसर के घर का ताला टूटा हुआ देखा तो प्रोफेसर राजीव रंजन को कॉल किया. राजीव रंजन मिश्रा ने अपने छात्र रहे वरदराज को कॉल किया और घर पर जाने को कहा. तबतक पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी. डॉ वरदराज के बयान पर ही आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें