भागलपुर: बीकॉम पार्ट टू की परीक्षा में बिजनेस लॉ पेपर की परचा लीक हुए नौ दिन बीत गया है. इस मामले में विवि प्रशासन व पुलिस के हाथ खाली है. मामले को लेकर विवि प्रशासन द्वारा बनायी गयी कमेटी भी धीमी गति से जांच कर रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह जांच […]
भागलपुर: बीकॉम पार्ट टू की परीक्षा में बिजनेस लॉ पेपर की परचा लीक हुए नौ दिन बीत गया है. इस मामले में विवि प्रशासन व पुलिस के हाथ खाली है. मामले को लेकर विवि प्रशासन द्वारा बनायी गयी कमेटी भी धीमी गति से जांच कर रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह जांच कब पूरी होगी. आरोपित कब पुलिस के हत्थे चढ़ेगा. विवि प्रशासन परचा लीक मामले में संलिप्त लोगों को कब चिह्नित करेगी. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि विवि प्रशासन व पुलिस की जांच भी अन्य जांचों की तरह बीच में ही लटक सकती है.
परचा लीक मामले में विवि प्रशासन की ओर से तीन छात्रों को नामजद आरोपित बनाते हुए विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नाम आने के बाद से ही आरोपित छात्र छात्रावास से फरार हैं.
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि परचा लीक मामले में जांच जारी है. 32 केंद्रों पर सिलसिलेवार जांच की जायेगी. अबतक चार कॉलेजों से प्रश्न पत्र को लेकर केंद्राधीक्षक से पूछताछ की गयी है. उनसे पूछा गया है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र सील थे, या नहीं. प्रश्न पत्र जिस लिफाफा में सील बंद कर भेजा गया था. वह कहीं से फटा तो नहीं था. तमाम बिंदुओं पर जांच टीम काम कर रही है. परचा लीक मामले में जो लोग शामिल होंगे. उनके ऊपर कार्रवाई तय है.