छात्राओं, शिक्षकों को ऑनलाइन सुविधाएं देगा एसएम कॉलेज
Advertisement
बस एक क्लिक से मिलेगी जानकारी रिजेक्ट या सलेक्ट
छात्राओं, शिक्षकों को ऑनलाइन सुविधाएं देगा एसएम कॉलेज सुंदरवती महिला कॉलेज की छात्राओं को कई सुविधाएं ऑनलाइन मिलेंगी. वह एक क्लिक कर तत्काल जान जायेंगे कि उन्हें कॉलेज ने प्रवेश परीक्षा में रिजेक्ट किया सलेक्ट. भागलपुर : रिजल्ट को जानने के लिए छात्राओं को कई दिनों तक दौड़ना पड़ता है, उसे वह चंद सेकेंड में […]
सुंदरवती महिला कॉलेज की छात्राओं को कई सुविधाएं ऑनलाइन मिलेंगी. वह एक क्लिक कर तत्काल जान जायेंगे कि उन्हें कॉलेज ने प्रवेश परीक्षा में रिजेक्ट किया सलेक्ट.
भागलपुर : रिजल्ट को जानने के लिए छात्राओं को कई दिनों तक दौड़ना पड़ता है, उसे वह चंद सेकेंड में जान सकेंगी. इसी तरह कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी भी अपनी सेवा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत एसएम कॉलेज को सरकार ने एक करोड़ रुपये आवंटित किया है, इसमें 10 लाख रुपये केवल कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा और कंप्यूटर से संबंधित बुनियादी सुविधाओं पर खर्च करने का निर्णय कॉलेज प्रशासन ने लिया है.
कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ई लाइब्रेरी को छात्राएं ऑनलाइन जान सकेंगी. छात्राएं जान पायेंगी कि पुस्तकालय में उनके पढ़ने के लिए क्या-क्या है. किस विषय की किताब नहीं है. कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों को भी छात्राएं जान पायेगी. कॉलेज सूत्रों के अनुसार कॉलेज परिसर को वाई फाई किया जायेगा.
कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना रानी ने बताया कि कॉलेज के शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को ऑनलाइन जानकारी मिल पायेगी. नामांकन व आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा. नामांकन की रसीद ऑनलाइन दी जायेंगी. कॉलेज की वेबसाइट पर एक क्लिक करने पर सारी जानकारी मिल जायेगी. इस दिशा में काम चल रहा है, जल्द ही इसे आरंभ किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement