छिनतई पर रोक नहीं . गिरोह के निशाने पर है नकद पैसे लेकर चलनेवाले लोग
Advertisement
5.30 लाख की लूट पुलिस के लिए चुनौती
छिनतई पर रोक नहीं . गिरोह के निशाने पर है नकद पैसे लेकर चलनेवाले लोग गुरुद्वारा रोड में दिन दहाड़े 5.30 लाख की लूट को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहरी तफतीश में जुट गयी है. भागलपुर : गुरुद्वारा रोड में शनिवार को हुई […]
गुरुद्वारा रोड में दिन दहाड़े 5.30 लाख की लूट को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहरी तफतीश में जुट गयी है.
भागलपुर : गुरुद्वारा रोड में शनिवार को हुई पांच लाख से अधिक के लूट मामले में स्टाफ सुरेश यादव ने बताया कि उसने पैसा पायजामा के अंदर अंडरवीयर की जेब में रखा था, ताकि किसी को पता नहीं चले. बताया कि जैसे ही हमलोग गली में पहुंचे बाइक पर सवार दो युवकों ने रिवाल्वर सटा कर गाड़ी रोक ली.
बाइक से उतार कर बगल की पतली गली में ले गये और रिवाल्वर के बट से मार कर रुपये छीन लिये. वे 20 साल से इस दुकान में काम कर रहे हैं. पैसा छीनने वाले युवक को वे नहीं पहचानते हैं.
सीसीटीवी कैमरे कैद हुई होगी घटना : कोतवाली पहुंचे पीड़ित व्यवसायी के साथी दुकानदारों ने बताया कि यह घटना वहां एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ होगा. पुलिस यदि इस सीसीटीवी कैमरे की जांच करेगी तो घटना के बारे में पता चल सकता है.
मौके पर पीड़ित स्टाफ से जानकारी लेते व पास की दुकान में सीसीटीवी की जांच करते काेतवाली थाना प्रभारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement