भागलपुर : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने शुक्रवार को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में बंद सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के स्वास्थ की जांच की और रिपोर्ट लेकर पटना चले गये. स्वास्थ्य निदेशक की टीम लगभग एक घंटे तक जेल में रही. जेल सुपरिटेंडेंट नीरज झा ने बताया कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन […]
भागलपुर : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने शुक्रवार को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में बंद सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के स्वास्थ की जांच की और रिपोर्ट लेकर पटना चले गये. स्वास्थ्य निदेशक की टीम लगभग एक घंटे तक जेल में रही. जेल सुपरिटेंडेंट नीरज झा ने बताया कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की स्थिति पहले जैसी ही है. उनकी कमर में दर्द है. उनको चलने-फिरने व खड़ा रहने में परेशानी हो रही है.
हेल्थ डायरेक्टर के साथ पटना के आर्थो के डॉ रामनंदन सुमन की टीम ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की स्वास्थ्य जांच की. यह जांच रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड की ओर से सरकार को दी जायेगी. वे आगे पटना से लेटर मिलने के अनुसार काम करेंगे.
सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन विशेष केंद्रीय कारा में बंद हैं. उन्हें भागलपुर लाये जाने के बाद से ही वे कमर में दर्द से परेशान हैं. उनकी कमर में बेल्ट लगा हुआ है. उन्हें खड़ा रहने व चलने में परेशानी हो रही है. बीमारी के कारण सरकार ने पूर्व सांसद की कोर्ट में पेशी पर छह माह की रोक लगा दी है. उनको इलाज के लिए एम्स में भरती कराने को लेकर शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक में फैसला होना था. यह फैसला पूर्व सांसद की बीमारी की वर्तमान स्थिति और जांच करने वाले डॉक्टरों की टीम की जांच रिपोर्ट के बाद होना है.