डायरेक्टर इन चीफ डॉ शशि रानी ने किया निरीक्षण
Advertisement
बीमार मिला पोषण पुनर्वास केंद्र, बिफरी डायरेक्टर इन चीफ
डायरेक्टर इन चीफ डॉ शशि रानी ने किया निरीक्षण भागलपुर : केंद्रीय कारा में जांच के सिलसिले में भागलपुर पहुंंची स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर इन चीफ डॉ शशि रानी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण (सदर) अस्पताल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल का पोषण पुनर्वास केंद्र बीमार मिला तो ओपीडी में कम आ […]
भागलपुर : केंद्रीय कारा में जांच के सिलसिले में भागलपुर पहुंंची स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर इन चीफ डॉ शशि रानी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण (सदर) अस्पताल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल का पोषण पुनर्वास केंद्र बीमार मिला तो ओपीडी में कम आ रहे मरीजों को लेकर सवाल पूछे गये. उन्होंने सदर अस्पताल की वर्तमान व्यवस्था पर नाखुशी जताते हुए कहा कि इसमें सुधार की जरूरत है.
ओपीडी में कम क्यों आ रहे मरीज
निरीक्षण को निकली स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर इन चीफ डॉ शशि रानी सबसे पहले सदर अस्पताल की ओपीडी में गयी. यहां पर सभी ओपीडी बंद मिले. पूछने पर पता चला कि सुबह की ओपीडी टाइम समाप्त हो गया है. अब शाम को चार बजे से ओपीडी शुरू होगी. ओपीडी में आनेवाले मरीज को लेकर हॉस्पिटल के स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया
कि शुक्रवार को अस्पताल में 340 मरीज आये थे. इस पर सीएस से मुखातिब डॉ रानी ने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या कम क्यूं है. इसे बढ़ाने के लिए प्रयास किये जाने की जरूरत है. यूं अस्पताल को बीमार मत बनाइये.
पैथोलॉजी से लेकर लेबर रूम का निरीक्षण
इसके बाद डायरेक्टर इन चीफ डॉ शशि रानी सदर अस्पताल के पैथोलॉजी सेंटर गयी. इस समय पैथोलॉजी जांच हो चुकी थी और पैथोलॉजी रिपोर्ट बनाने का काम हो रहा था. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के लेबर रूम-आपरेशन थिएटर को जांचा. लेबर रूम में डॉ शशि रानी ने एक्झास्ट फैन लगाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने भरती मरीजों से भोजन से लेकर दवा सुविधा मिलने के बाबत पूछा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा अस्पताल की कार्यशैली तो ठीक-ठाक कही जा सकती है
लेकिन इसमें और भी सुधार किये जाने की जरूरत है. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, एएसीएमओ डॉ अंजनी कुमार, प्रभारी सदर अस्पताल डॉ डॉ संजय कुमार, डीपीएम फैजान आलम अशरफी आदि उपस्थित थे.
मौके पर डॉक्टर नहीं तो नर्स बिना ड्रेस में
निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर इन चीफ डॉ शशि रानी सदर अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचीं. यहां उन्होंने पाया कि यहां पर इलाजरत कुपोषित बच्चों को जांचने के लिए बच्चों का डॉक्टर मौजूद नहीं मिला. यहीं नहीं यहां पर तैनात नर्स बिन ड्रेस के मिली, जिसे उन्होंने फटकार लगायी. यहां पर बरतन की कमी देखने पर बोली कि और बरतन खरीदा जायें. यहां तक यहां पर भरती कुपोषित बच्चों का वजन तक अंकित नहीं किया गया था. इस पर उन्होंने नाखुशी जताते हुए इस कार्यशैली को बंद करने को कहा. केंद्र पर कुपोषित बच्चों के इलाज से लेकर केंद्र द्वारा की जा रही काउंसिलिंग के बारे में भी पूछा और कहा कि केंद्र की वर्तमान कार्यशैली ठीक नहीं है. इसमें सुधार किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement