भागलपुर : देश के ई-कॉमर्स बाजार में एक बार फिर से प्राइस वॉर छिड़ने जा रहा है. अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग में भारतीय बाजार पर पूरी तैयारी कर चुकी है. अमेजन अपने इलेक्ट्राॅनिक्स के सामान और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सेक्शन के विक्रेताओं के लिए कमीशन में भारी कटौती करने जा रही है. इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा. अमेरिकी ऑनलाइन कंपनी अमेजन भारतीय बाजार में ग्राहकों से सीधे जुड़ कर खुद को मजबूत करने में जुट गयी है
Advertisement
घर बैठे करें शॉपिंग, छिड़ने जा रही प्राइस वॉर
भागलपुर : देश के ई-कॉमर्स बाजार में एक बार फिर से प्राइस वॉर छिड़ने जा रहा है. अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग में भारतीय बाजार पर पूरी तैयारी कर चुकी है. अमेजन अपने इलेक्ट्राॅनिक्स के सामान और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सेक्शन के विक्रेताओं के लिए कमीशन में भारी कटौती करने जा रही है. इसका सीधा लाभ ग्राहकों को […]
इलेक्ट्रॉिनिक बाजार में बड़ा सेगमेंट : अमेजन के इस कदम के पीछे एक बड़ा कारण ई-कॉमर्स के बाजार मे इलेक्ट्रॉनिक बाजार है. इस सेगमेंट में कमीशन कम करने का बड़ा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. अमेजन स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए अपना कमीशन 30 प्रतिशत तक घटाने जा रही है. इस सेगमेंट के लिए अमेजन के माल बेचने वाले लोगों को भविष्य में मात्र तीन फीसदी कमीशन ही मिलेगा. इससे ग्राहकों की घर बैठे लॉटरी लग सकती है.
मॉल कारोबार को नुकसान
इससे घर बैठे शॉपिंग करने वाले आज के नौजवानों को सीधे फायदा मिलेगा. ऑनलाइन शॉपिंग का कारोबार बढ़ने से मॉल कारोबार को भी नुकसान पहुंचेगा. इस संबंध में पूछने पर ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े एक विशेषज्ञ ने कहा कि आने वाला समय ऑनलाइन शॉपिंग का ही है. बड़ी कंपनियां प्राइस वार के जरिये सीधे ग्राहक तक पहुंच बनाने को आतुर हैं. इससे कमीशन कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा.
कमीशन में 58 फीसदी तक की कमी
अमेजन ने पर्सनल कंप्यूटर (लैपटॉप, डेस्कटॉप और सर्वर), मोबाइल डिवाइसेज और टैबलेट, इलेक्टॉनिक्स, मूवीज, म्यूजिक, वीडियो गेम कंसोल, नॉन एजुकेशन सॉफ्टवेर, एजुकेशनल सॉफ्टवेयर, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट और पर्सनल केयर अप्लायंसेज जैसी कैटोगरी में एक से सात फीसदी तक फीस घटायी है. अमेजन सबसे कटौती अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम में करने जा रही है. इस सेगमेंट का कमीशन कंपनी 58 प्रतिशत तक कम करने जा रही है.एजुकेशनल सॉफ्टवेयर और मूवीज पर कमीशन 12 प्रतिशत से कम करके पांच प्रतिशत हो जायेगा. इसमें स्कूली बच्चों की एनिमेशन मूवीज भी शामिल होंगी. जबकि अपरैल, फैशन, लाइफस्टाइल, होम इंप्रूवमेंट में कमीशन बढ़ाया भी है.
दूसरी कंपनियां भी कर सकती हैं कटौती
अमेजन की नयी कीमतें 17 जून से लागू हो गयी हैं. अमेजन ने इसके लिए अपने डीलरों को ई-मेल भेज दिया है. अमेजन के इस बड़े फैसले के बाद अब दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियां भी बाजार में बने रहने के लिए कुछ बड़ा कदम उठा सकती हैं. ये तो तय है कि ई-कॉमर्स की इस प्राइस वॉर में कहीं न कहीं ग्राहकों का ही फायदा होने वाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement