आलू, दाल व टमाटर ने ताेड़ी ने आमलोगों की कमर
Advertisement
महंगाई की तिहरी मार आम से महंगा टमाटर
आलू, दाल व टमाटर ने ताेड़ी ने आमलोगों की कमर 60 का विंस 120, 80 का शिमला 120 एवं टमाटर 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो पहुंचा. भागलपुर : इन दिनों में खानी-पीने की अधिकतर चीजों पर महंगाई की मार है. पहले दाल, फिर आलू और अब टमाटर ने महंगी हो गयी है. ऐसे […]
60 का विंस 120, 80 का शिमला 120 एवं टमाटर 40 से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो पहुंचा.
भागलपुर : इन दिनों में खानी-पीने की अधिकतर चीजों पर महंगाई की मार है. पहले दाल, फिर आलू और अब टमाटर ने महंगी हो गयी है. ऐसे में लोग महंगाई की तिहरी मार झेलने को विवश हो गये हैं. इतना ही नहीं क्षेत्र में 70 फीसदी तक आम का उत्पादन कम होने के बाद भी आम का भाव टमाटर से कम ही है.
थाली से पौष्टिकता हो रही गायब
दाल के भाव पर महंगाई का असर लोगों की थाली में दिखने लगी है. आमलोगों की थाली व सामान्य भोजनालयों के भोजन में दाल कम, पानी अधिक नजर आने लगा है.
मंडियों में 15 दिनों के अंदर में बेमौसम सब्जियां दुगुने भाव तक चढ़ गये हैं. सब्जी दुकानदार मुन्ना बताते हैं कि अभी टमाटर, विंस, शिमला आदि अनसिजनल सब्जियां बेंगलुरु व रांची से ही महंगी आ रही है. इसी कारण यहां भी भाव चढ़ गये. जबकि हर तरह के आम 25 से 50 रुपये किलाे बिक रहे हैं.
मौसमी सब्जियां गरीबों को दे रही राहत
मंडियों में मौसमी सब्जी का भाव न्यूनतम दर पर पहुंच गया है, यह राहत की बात है. अभी भिंडी 20 रुपये से घट कर 10 रुपये, परवल 6 से 14 रुपये किलो, करेली 15 रुपये किलो, नेनुआ छह से 10 रुपये किलो बिक रहे हैं.
सब्जी 15 दिन पहले अब
टमाटर 40 रुपये 60 रुपये
शिमला 80 रुपये 120 रुपये
विंस 60 रुपये 120 रुपये
फूल गोभी 50 रुपये 100 रुपये जोड़ा
पत्ता गोभी 30 रुपये 40 रुपये पीस
समोसा में आलू की मात्रा घटी
रिकाबगंज की मंजू देवी बताती हैं कि आलू हर तरह की सब्जी में मिक्स होने वाला है. इसलिए इसे सब्जी का राजा कहा जाता है. इस साल अभी से आलू का भाव आसमान छू रहा है. ऐसे में आमलोग की थाली से आलू की मात्रा कम हो गयी है. इधर युवा कारोबारी सूरज शर्मा बताते हैं कि समोसा में आलू की मात्रा घट गयी है. शहर में समाेसा 40 फीसदी युवाओं की पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement