भागलपुर : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को एनटीपीसी कहलगांव के समीप रहनेवाले ग्राम कटोरिया, मसजहा, महेश मुंडा के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा. सांसद ने शिकायतों की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर उसे एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा. ग्रामीणों ने सांसद श्री मंडल को दिये गये ज्ञापन में बताया
कि एनटीपीसी एवं तीनों गांवों के बीच समझौता हुआ था. समझौते के तहत किये गये वादों में से एनटीपीसी ने एक भी पूरा नहीं किया. ग्रामीणों का आरोप था कि एनटीपीसी अपना थ्री डी लगून एस डाइक का निर्माण कर रही है. ग्रामीणों ने इस निर्माण को रोके जाने की मांग की है. सांसद ने इस पर टीम गठित कर सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.