भागलपुर : श्री श्यामेश्वर महादेव कैलाश दर्शन समिति की ओर से शुक्रवार को 18 श्रद्धालुओं का जत्था चीन स्थित कैलाश मानसरोवर के लिए प्रस्थान किया. इससे पहले श्रद्धालुओं ने बूढ़ानाथ मंदिर में बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. 11 पंडितों ने अभिषेक कराया.
यात्रा में महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात काठमांडू तक श्रद्धालुओं को छोड़ने के लिए साथ निकले. भागलपुर से श्रद्धालुओं का नेतृत्व कर रहे श्रवण बाजोरिया ने बताया कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा जगद्गुरु शंकराचार्य दिव्यानंद तीर्थ के नेतृत्व में काठमांडू से कैलाश मानसरोवर के लिए रवाना होंगे. बाबा बूढ़ानाथ के महंत शिवनारायण गिरि, एसडीओ कुमार अनुज, मेयर दीपक भुवानिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, राजीवकांत मिश्रा, विनोद अग्रवाल, गोपाल खेतड़ीवाल, रामगोपाल पोद्दार, मुन्ना गांधी,
बबलू शर्मा, गोपाल भारती गौड़ आदि ने हरी झंडी दिखाकर विदाई दी. पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव से गुंजायमान हो उठा. इसी दौरान दादी जी सेवा समिति के शिव अग्रवाल, पवन खेतड़ीवाल, ओम प्रकाश कानोडिया, अमर अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला, चांद झुनझुनवाला, आत्माराम बुधिया आदि ने माला पहनाकर विदाई दी.