23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की चार दर्जन सड़कें होंगी चकाचक

योजना. स्मार्ट सिटी बनने से पहले तीन करोड़ की राशि से शहर की सड़कें होंगी दुुरुस्त शहर की लगभग 44 सड़कें चकाचक होगी, नाला भी बनेगा. सड़क व नाला के निर्माण पर लगभग 3.05 करोड़ खर्च होंगे. भागलपुर : शहर की लगभग 48 सड़कें चकाचक होगी, नाला भी बनेगा. सड़क व नाला के निर्माण पर […]

योजना. स्मार्ट सिटी बनने से पहले तीन करोड़ की राशि से शहर की सड़कें होंगी दुुरुस्त

शहर की लगभग 44 सड़कें चकाचक होगी, नाला भी बनेगा. सड़क व नाला के निर्माण पर लगभग 3.05 करोड़ खर्च होंगे.
भागलपुर : शहर की लगभग 48 सड़कें चकाचक होगी, नाला भी बनेगा. सड़क व नाला के निर्माण पर लगभग 3.05 करोड़ खर्च होंगे. समार्ट सिटी बनने से पहले सड़क और नाला काे दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने यह कदम उठाया है. नगर निगम ने जिस 44 सड़कों और नालों के निर्माण के लिए चिह्नित किया है,
उसमें से सभी जर्जर अवस्था में है और स्लम बस्तियों की है. एमटीएन घोष रोड स्लम बस्ती के हरि ने बताया कि सड़क चलने लायक स्थिति में नहीं है, जिससे मोहल्ले का विकास नहीं हो रहा है. चुन्नी साह लेन स्लम के जागेश्वर ने बताया कि सालों पहले सड़क टूट गयी है. दरवाजे तक रिक्शा भी नहीं पहुंचता है.
नाला टूटने से इसका गंदा पानी सीधे घरों में घुस जाता है और बदबू से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. सड़क बनने के बाद किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं होगी. लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा.
तीन माह में बनेंगे सभी सड़क व नाला : स्लम बस्तियों के चिह्नत सड़क और नाला का निर्माण अगले तीन माह के अंदर होगा. किसी सड़क और नाला निर्माण पर पांच लाख खर्च होंगे, तो कोई 11 लाख खर्च से बनेगा.
टेंडर खुलेगा 29 जून को : सड़क और नाला निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. तकनीकी वित्तीय बिड 29 जून को खुलेगा. कांट्रैक्टर के लिए टेंडर कागजात डाउनलोड करने की अवधि 21 जून से 27 जून रखी गयी है. टेंडर डाउन लोड करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गयी है. जिस कांट्रैक्टर के नाम टेंडर खुलेगा, उसे सड़क और नाला निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम से सौंपी जायेगी.
स्टेशन चौक से अकबरनगर तक बनेगा एनएच, टेंडर 18 जुलाई को
स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच लगभग 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण नये सिरे से होगा. निर्माण पर 2.53 करोड़ रुपये तक लागत आयेगी. एनएच विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. टेक्नीकल बिड का टेंडर 12 जुलाई और वित्तीय बिड 18 जुलाई को खुलेगा. कांट्रैक्टर के लिए टेंडर डाउनलोड करने की तिथि 28 जून से चार अप्रैल तक रखी है. टेंडर अपलोड करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई निर्धारित की है.
टेक्निकल बिड में सफल संवेदकों का ही वित्तीय बिड केवल वेबसाइट पर खोला जायेगा. इस सड़क को लगभग तीन साल पहले कांट्रैक्टर एस एंड पी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बनायी थी और उसे ही तीन साल तक मेंटेनेंस करना था. डिफेक्ट लैबलिटी पीरियड (डीएलपी) के तहत कांट्रैक्टर ने सड़क का मेंटनेंस किया और यह फरवरी में ही पूरा हो गया है. विभाग ने डिफेक्ट लैबलिटी पीरियड पूरा होने के साथ एस्टिमेट बना कर स्वीकृति के लिए भेजा था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें