भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के मरम्मत व नवीकरण कार्य का दोबारा टेंडर निकाला जायेगा. पुल निर्माण निगम द्वारा गुरुवार को टेंडर आमंत्रण के लिए फाइल को पीआरडी भेजा है. पीआरडी के जरिये इस माह के अंत तक टेंडर आमंत्रण की सूचना प्रकाशन की उम्मीद है. इससे पहले मई में टेंडर निकाला गया है.
टेक्निकल बिड खोलने की तिथि 12 जून रखी गयी थी, मगर कोई भी कांट्रैक्टर द्वारा टेंडर नहीं डाला गया. इस वजह से अपनायी जा रही टेंडर को रद्द करना पड़ा है. दोबारा में टेंडर जब फाइनल हाेगा, तो विक्रमिशला सेतु का मरम्मत व नवीकरण कार्य शुरू होगा. मरम्मत व नवीकरण कार्य के लिए 13.50 करोड़ लागत और कार्य अवधि 18 माह तय की गयी है.