स्कूल मैदान व हवाई अड्डा पर हाेगा योग शिविर
Advertisement
पतंजलि योग पीठ की ओर से सेंट्रल जेल, सैंडिस कंपाउंड, जिला
स्कूल मैदान व हवाई अड्डा पर हाेगा योग शिविर भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर योग दिवस पर 21 जून को योगासन व इससे जुड़े अन्य आयोजन होंगे. दुर्गाबाड़ी में 21 जून काे बृहद योग शिविर होगा. पतंजलि योग पीठ की ओर से योग गुरु निरुपम कांति पाल द्वारा शिविर लगाया जा रहा है. […]
भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर योग दिवस पर 21 जून को योगासन व इससे जुड़े अन्य आयोजन होंगे. दुर्गाबाड़ी में 21 जून काे बृहद योग शिविर होगा. पतंजलि योग पीठ की ओर से योग गुरु निरुपम कांति पाल द्वारा शिविर लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीठ द्वारा ही हवाई अड्डा, सैंडिस कंपाउंड, जिला स्कूल मैदान में योग शिविर लगाया जायेगा.
जयप्रकाश उद्यान में योग की महत्ता पर कार्यक्रम: भागलपुर जिला योग समिति के सचिव शंकर लाल जैन ने बताया कि 21 जून को योग दिवस पर योग स्थल जयप्रकाश उद्यान में सुबह साढ़े पांच से आठ बजे तक योग शिविर लगेगा. इस दौरान आम लोगों को योग का प्रशिक्षण व योग की महत्ता पर प्रकाश डाला जायेगा.
इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी.
योग दिवस पर समारोह: प्रधान विजय लाल आर्य ने बताया कि आर्य समाज मंदिर, नाथनगर में विश्व योग दिवस पर 21 जून को समारोह होगा. समारोह की तैयारी में मंत्री रामदेव साह, जगतराम साह कर्णपुरी, सुबोध प्रसाद साह, रमाशंकर भगत, श्यामसुंदर आर्य, नरेश प्रसाद, गणेश प्रसाद गुप्ता आदि लगे हैं.
अलीगंज में याेगाभ्यास व परिचर्चा: कल्याण जगत की ओर से अलीगंज स्थित कार्यालय में योगाभ्यास, परिचर्चा आदि कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम की तैयारी में अजय शंकर प्रसाद, जगतराम साह कर्णपुरी, रामदेव साह, उमेश साह, सतीश साह, राजेंद्र साह, गिरधारी साह, हृदय नारायण साह, नरेश शर्मा आदि लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement