भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज में विधि त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय पाठयक्रम (सत्र 2016-17) में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी है. पूर्व में यह परीक्षा 30 जून को होना था, जो अब 16 जुलाई को पूर्वाहन 1 से 3 बजे तक आयोजित की जायेगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने के कारण तिथि में फेरबदल की गयी है.
Advertisement
नामांकन परीक्षा की तिथि बढ़ी
भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज में विधि त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय पाठयक्रम (सत्र 2016-17) में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी है. पूर्व में यह परीक्षा 30 जून को होना था, जो अब 16 जुलाई को पूर्वाहन 1 से 3 बजे तक आयोजित की जायेगी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय ने […]
छात्र करते हैं कानूनी जागरुकता शिविर का अायोजन : समाज के लोगों को कानूनी सहायता के लिये कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन भी किया जाता है. प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि कॉलेज के छात्र गांवों में जाकर कानूनी जागरूकता शिविर का भी आयोजन करते हैं. इसके पीछे समाज में जहां जागरूकता फैलायी जा रही है, वहीं दूसरी ओर हमारे छात्र कानूनी क्षेत्र में जानकार हो रहे हैं. समाज की जिम्मेवारी को सजगता से निभाने के लिये छात्रों एक समूह रक्तदान शिविर का भी आयोजन कर रहा है.
जाने टीएनबी लॉ कॉलेज के बारे में
प्राचार्य प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि टीएनबी लॉ कॉलेज नैक से मान्यता प्राप्त कॉलेज है. नैक ने कॉलेज बी ग्रेड की श्रेणी में रखा गया है. बिहार के लाॅ कॉलेज में इसका प्रमुख स्थान है. यहां के छात्रों के लिये आधुनिक पुस्तकालय की व्यवस्था की गयी है. साथ ही वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. कॉलेज के प्रांगण में ही कैंटीन व रीडिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. यह रीडिंग रूम आधुनिकतम सुविधाओं से लैस है. छात्रों को रीडिंग रूम में ही पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है. कक्षाओं में प्रॉजेक्टर सुविधा व ग्रीन बोर्ड लगाये गये हैं. कॉलेज की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.
एलएलम की हो रही है कक्षाएं
लॉ कॉलेज में एलएलएम की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही है. एलएलएम के छात्रों को अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिये पुस्तकालय को प्रतिष्ठित लेखकों की पुस्तकें व जर्नल से लैस किया गया है.
कॉलेज में होता है कल्चर प्रोग्राम
कॉलेज में सेमिनार व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यहां के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर मूट कोर्ट में भाग लेते रहे हैं. पिछले दिनों जयपुर में मूट कोर्ट में इस कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया. कॉलेज में एनएसएस, एनसीसी, नाटक व अन्य कल्चर कार्यक्रम में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. छात्रों को मूट कोर्ट का अभ्यास भी कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement