19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला विवि को जमीन जल्द : नीतीश

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन जल्द उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिया गया है. मुख्यमंत्री बुधवार को पटल बाबू रोड स्थित जदयू कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास […]

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन जल्द उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिया गया है. मुख्यमंत्री बुधवार को पटल बाबू रोड स्थित जदयू कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भागलपुर के टाउन हॉल में आयोजित विकास पर्व समारोह में कहा था कि केंद्र पर

विक्रमशिला विवि को…
विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण के लिए तैयार बैठा है. अगर राज्य सरकार जमीन नहीं दे दे, तो हम तीन साल में विश्वविद्यालय का निर्माण करा देंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में दो अक्तूबर को जिला निबंधन केंद्र स्थापित होगा. यहां से 12वीं पास करनेवाले छात्रों चार लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह बेरोजगारी भत्ता नहीं, बल्कि छात्रों को कैरियर संवारने के लिए मिलेगा. 20 से 25 वर्ष उम्र के युवाओं के लिए सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र खोला जायेगा. इसमें युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला पुल के समानांतर एक और पुल के निर्माण की पहले ही घोषणा कर दी है.
दूसरी ओर मायागंज स्थित तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र परिसर में मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया. यहां आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व है कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति का विकास और विस्तार दोनों हो. इसके लिए विशेषज्ञों को जोड़ना होगा.
अगर तपोवर्धन केंद्र अनुसंधान करना चाहती है, तो सरकार पर्याप्त सहायता देगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा को लेकर राजकीय दिवस घोषित करना होगा, तो करेंगे. इसके लिए सभी को काम करना होगा. इस अवसर पर केंद्र के संरक्षक यशवंत सिन्हा, प्रभारी मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष सुड्डू साईं आदि उपस्थित थे.
राज्य के सभी ब्लॉकों में बनेगा कौशल विकास केंद्र
जेपी के मूिर्त के अनावरण समारोह में नीतीश कुमार, यशवंत िसन्हा व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें