23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करार के बाद पार्षदों का टूटा अनशन

जलापूर्ति व्यवस्था सुधरे. बुधवार को दिन भर मेयर, नगर आयुक्त व बुडको पदाधिकारियों की बैठक चली पैन इंडिया एजेेंसी के खिलाफ पार्षद एकता मंच के बैनर तले डिप्टी मेयर और चार पार्षदों का आमरण-अनशन तीसरे दिन बुधवार को एजेंसी और बुडको के पदाधिकारी के लिखित करार पर तोड़ा गया. मेयर दीपक भुवानियां ने डिप्टी मेयर […]

जलापूर्ति व्यवस्था सुधरे. बुधवार को दिन भर मेयर, नगर आयुक्त व बुडको पदाधिकारियों की बैठक चली

पैन इंडिया एजेेंसी के खिलाफ पार्षद एकता मंच के बैनर तले डिप्टी मेयर और चार पार्षदों का आमरण-अनशन तीसरे दिन बुधवार को एजेंसी और बुडको के पदाधिकारी के लिखित करार पर तोड़ा गया. मेयर दीपक भुवानियां ने डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व पार्षदों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.
भागलपुर : पैन इंडिया एजेेंसी के खिलाफ पार्षद एकता मंच के बैनर तले डिप्टी मेयर और चार पार्षदों का आमरण-अनशन तीसरे दिन बुधवार को एजेंसी और बुडको के पदाधिकारी के लिखित करार पर तोड़ा गया. डिप्टी मेयर डाॅ शेखर ने कहा कि यह पार्षद एकता मंच और समस्त शहरवासियों की जीत है. इस जीत में सबसे ज्यादा सराहनीय योगदान नगर आयुक्त और हमारे पार्षद एकता मंच के संयोजक, उपसंयोेजक और सभी पार्षदों का रहा है.
उन्होंने कहा कि शर्त के अनुरूप एजेंसी ने काम नहीं किया, तो अभी अन्न का त्याग किया था, अगली बार जल भी ग्रहण नहीं करेंगी. वहीं अनशन समाप्त करवाने और पार्षदों की मांगों की पूर्ति के लिए लिखित देने को लेकर बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्मवीर सिंह को नगर आयुक्त ने पटना से बुलाया.
दिन भर नगर आयुक्त, मेयर, बुडको और एजेंसी के पदाधिकारियों की बैठकों का दौर चलता रहा. बैठक में पार्षद एकता मंच के संयोजक, उपसंयोजक और पार्षद भी थे. दिन के 12 बजे एक अनशनकारी महिला पार्षद रश्मि रंजन की हालत बिगड़ जाने से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पेइंग वार्ड में भरती कराया गया. फिर वहां से वह वापस भी आयीं. ने कहा कि एजेंसी वाले काम करें. सशर्त करार पत्र पर बुडको और एजेंसी का संयुक्त रूप से हस्ताक्षर हुआ.
अनशन तोड़वाने के समय पार्षद नीलकमल, मो मेराज, विवेकानंद शर्मा, मो असगर, दिनेश सिंह, दिनेश तांती, संतोष कुमार, पंकज कुमार, साईदा, जानकी देवी, विजय नारायण सिंह, डाॅ मृणाल शेखर, संघ नेता अजीत सोनू आदि उपस्थित थे. वहीं दिन को वार्ड 16 की काफी संख्या में महिलाएं हाथ में बोतल,झाडू लेकर आयी थी.
पार्षद ने बुडको के एक अधिकारी से की धक्का-मुक्की : अनशन समाप्ति के पहले एक पार्षद एकता मंच के उप संयोजक रामाशीष मंडल ने निगम आये बुडको के जसवंत सिंह के साथ धक्का-मुक्की की. उसके साथ धक्का मुक्की होता देख बुडको के अधिकारी और एजेंसी के जीएम तेजी से निकल लिये.
बुडको के एक अधिकारी को हुई पिटाई, पैन इंडिया के जीएम तेजी से निकल लिये
पार्षद रश्मि रंजन की हालत बिगड़ी, जेएलएनएमसीएच में भरती
वार्ड एक से 51 तक में मिसिंग लिंक को जोड़कर पार्षदों के निर्देशानुसार जलापूर्ति का कार्य एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ किया जायेगा. आगामी दो माह के भीतर इस कार्य को पूरा किया जायेगा.
सरकार द्वारा स्वीकृत एसआइपी के अनुरूप ससमय कार्य को पूर्ण किया जायेगा. इसके अंतर्गत जनवरी 2017 तक 50 किलोमीटर पाइप लाइन को बिछाने का काम किया जायेगा.
जलमीनारों में जल भरने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. सात दिनों में गोशाला और घंटाघर में जलापूर्ति का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इशाकचक जलमीनार केे लिए नगर निगम में बोर्ड के द्वारा नया लनकूप के अधिष्ठापन की स्वीकृति के पश्चात नगर निगम द्वारा कार्य किया जायेगा.
पैन इंडिया द्वारा सभी पंप की सफाई पूर्ण कर दी गयी है. शहर के लिकेज मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. कीड़ा युक्त पानी होनेे पर पैन इंडिया की जवाबदेही होगी और निगम कार्रवाई के लिए पूर्ण स्वतंत्र होंगे. 15 दिनों के अंदर साफ पानी मिलना सुनिश्चित किया जायेगा. पैन इंडिया के कार्य की निगरानी और पर्यवेक्षक हेतु जल पर्षद का गठन किया जाये. लिकेज और नलकूप मरम्मत के कार्य की सूचना पार्षद को देते हुए सत्यापित कराया जायेगा.
सोशल साइट पर हुई टिप्पणी
नगर निगम कार्यालय परिसर में चले आमरण-अनशन पर सोशल साइट फेसबुक पर खूब ‘बाण’ चले. लोगों के कमेंट भी खूब हुए. फेसबुक पर एक पोस्ट कुछ इस तरह था कि पैन इंडिया एजेंसी के मालिक भाजपा से जुड़े हैं. उनसे सैयद शाहनवाज सीधे बात कर सकते हैं. फिर इतना कुछ करने की क्या जरूरत थी. सीधे एजेंसी के मालिक से बात करवाते और मांग पूरी हो जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें