बारिश होने के बाद बाजार में आम व सब्जी सस्ती, लेकिन मानसून आने के बाद हो जायेगी महंगी
Advertisement
बस चंद दिनों के लिए ”आम” है आम-सब्जी
बारिश होने के बाद बाजार में आम व सब्जी सस्ती, लेकिन मानसून आने के बाद हो जायेगी महंगी भागलपुर : प्री-मानसून की फुहारों ने आम एवं हरी सब्जियों को सस्ता कर दिया है. लेकिन पूरी तरह मानसून के आने के बाद सब्जियां व आम महंगे हो सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो जैसे ही मानसून […]
भागलपुर : प्री-मानसून की फुहारों ने आम एवं हरी सब्जियों को सस्ता कर दिया है. लेकिन पूरी तरह मानसून के आने के बाद सब्जियां व आम महंगे हो सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो जैसे ही मानसून की बारिश पड़ेगी, हरी सब्जियों व आम की कीमतों में आग लग जायेगी.
फिलहाल राहत. एक ओर जहां दाल समेत अन्य खाद्यान्न के भाव चढ़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर हरी सब्जियों व आम के भाव में गिरावट होने से आम लोगों को राहत है. अरहर व चना का भाव चढ़ा हुआ है. बारिश होने के बाद बाहर से आने वाली मौसमी सब्जियां मंडियों से बाहर हो गयी हैं.
चूंकि बारिश होने के बाद स्थानीय धनकर, जीछो-सरधो, नसरतखानी, लोदीपुर, बाबूपुर समेत विभिन्न दियारा क्षेत्रों में सब्जियों का उत्पादन बढ़ गया है. सब्जी विक्रेता मुन्ना बताते हैं कि मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही सब्जियों का भाव चढ़ जायेगा.
इधर आम के थोक कारोबारी पांडू साह बताते हैं कि वे हर वर्ष आम के मौसम में बगीचा ही खरीद लेते हैं. इस बार बारिश होने से पहले ही अपना आम समुचित दाम में बेच लिया. कुछ लोग इस चक्कर में रहे कि आम का भाव चढ़ेगा, तो आम बेचेंगे, लेकिन बारिश व आंधी में आम तो अधिक बरबाद हो जाते हैं. बारिश होने के बाद कुछ दिनों तक आम सस्ता ही रहता है. बाद में जरूर महंगे हो जाते. जो आम पहले 3000 से 3500 रुपये क्विंटल बिक रहे थे, वही अभी 2500 से 2800 रुपये क्विंटल में बिक रहे हैं. हालांकि ये आम बाद में 4000 रुपये क्विंटल में भी बिकेंगे, लेकिन इस बीच मुनाफा से अधिक आम की बरबादी तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement