निगम में अब बनेंगे 74 वार्ड
Advertisement
16 के बाद डीएम को अनुशंसा के लिए भेजेंगे फाइल
निगम में अब बनेंगे 74 वार्ड भागलपुर : स्मार्ट सिटी में भागलपुर नगर निगम के वार्ड भी बढ़ाये जायेंगे. नगर निगम ने 51 वार्डों को बढ़ा कर 74 वार्ड करने का निर्णय लिया है. इसके लिए किस-किस वार्ड को दो वार्ड करना है, इसका प्रस्ताव निगम ने तैयार कर लिया है. नगर आयुक्त इस प्रस्ताव […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में भागलपुर नगर निगम के वार्ड भी बढ़ाये जायेंगे. नगर निगम ने 51 वार्डों को बढ़ा कर 74 वार्ड करने का निर्णय लिया है. इसके लिए किस-किस वार्ड को दो वार्ड करना है, इसका प्रस्ताव निगम ने तैयार कर लिया है. नगर आयुक्त इस प्रस्ताव की फाइल 16 जून के बाद जिलाधिकारी के पास भेजेंगे. जिलाधिकारी सेे स्वीकृति मिलने पर फाइल नगर विकास विभाग को भेज दी जायेगी. स्मार्ट सिटी में शामिल होने के पहले ही निगम ने वार्ड के विस्तार की तैयारी शुरू कर दी थी.
51 के पहले था 38 वार्ड. निगम में 2007 तक 38 वार्ड थे. 2007 के बाद इसे बढ़ाकर 51 कर दिया गया अौर अब 51 से
16 के बाद…
74 करनेे की तैयारी की जा रही है. अभी के जो भी वार्ड बड़े होंगे उसे छोटा किया जायेगा और इसी वार्ड में से नया वार्ड बनाया जायेगा. इसकी पीछे निगम की मंशा है कि वार्ड का विकास सही तरीके से हो सके. छोटा वार्ड होने पर वार्ड का पूरी तरह से विकास होगा और लोगों को अपनी समस्याएं रखने में आसानी होगी.
चुनाव लड़ने का भी मिलेगा मौका.वार्ड बढ़ने से लोगाें को पार्षद बनने का मौका मिलेगा. अभी तक जो लोग चुनाव लड़ने के आस लगाये बैठे थे उनके लिए यह मौका सही होगा. अभी तक कुछ लोग महिला वार्ड, आरक्षित कह चुनाव लड़ नहीं पा रहे थे. लेकिन अब इस तरह की परिस्थिति के बाद भी लोगों को चुनाव लड़ने का मौका मिल जायेगा.
निगम के वार्ड को 51 से बढ़ा कर 74 किया जायेगा. इसके लिए निगम तैयारी कर रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन के बाद किसी भी दिन वार्ड बढ़ाने की फाइल को जिलाधिकारी के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया जायेगा. अभी के वार्ड में से ही नया वार्ड बनाया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement