टीएमबीयू. वीसी आवास के सामने पुतला फूंकने को ले िववाद
Advertisement
छात्रों से धक्का-मुक्की
टीएमबीयू. वीसी आवास के सामने पुतला फूंकने को ले िववाद छात्र संगठन के नेताओं की पिटाई करने गार्ड डंडा लेकर थे तैयार निजी गार्ड व छात्र संगठन नेताओं ने आधा घंटे तक किया हंगामा भागलपुर : बीकॉम पार्ट टू के बिजनेस लॉ पेपर का शनिवार को दूसरी पाली में परचा लीक होने के मामले में […]
छात्र संगठन के नेताओं की पिटाई करने गार्ड डंडा लेकर थे तैयार
निजी गार्ड व छात्र संगठन नेताओं ने आधा घंटे तक किया हंगामा
भागलपुर : बीकॉम पार्ट टू के बिजनेस लॉ पेपर का शनिवार को दूसरी पाली में परचा लीक होने के मामले में रविवार को छात्र रालोसपा विवि अध्यक्ष के नेतृत्व में कुलपति आवास के सामने कुलपति का पुतला फूंकने को लेकर निजी गार्ड व छात्र संगठन नेताओं में धक्का मुक्की हुई. करीब आधा घंटे तक हंगामा होता रहा.
छात्र संगठन के नेता की पिटाई करने गार्ड डंडा हाथ में लिए थे. कुलपति आवास की सुरक्षा में लगे निजी गार्ड छात्र संगठन के नेताओं को कैंपस से बाहर जाने के लिए कहते रहे, लेकिन संगठन के नेता कुलपति का पुतला कैंपस में जलाने पर ही अडिग थे. छात्र संगठन परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग कर रहे थे. सुबह करीब 11.30 बजे छात्र रालोसपा के नेता कुलपति के आवास के समीप पुतला फूंकने के लिए कैंपस के मुख्य गेट पर पहुंचे,
लेकिन गेट पर तैनात निजी गार्ड अंदर जाने से रोक दिया. गार्ड व छात्रों के बीच अंदर जाने को लेकरकाफी बहसबाजी हुई. किसी तरह एक छात्र कैंपस में प्रवेश कर मुख्य गेट को खोल दिया. छात्र संगठन के नेता कैंपस में प्रवेश कर कुलपति आवास की तरफ जाने लगे. कुलपति आवास की सुरक्षा में लगे निजी गार्ड ने छात्र संगठन नेता को बीच में ही रोक दिया. दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. संगठन के अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह बीच सड़क पर लेट गये. सुरक्षा में तैनात गार्ड ने छात्र अध्यक्ष के पैर-हाथ पकड़ कर हवा में उठा कैंपस से बाहर ले जाने का प्रयास किया. इसके बाद मामला और बिगड़ गया. दूसरे छात्रों ने मामला को शांत कराया. संगठन के अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह व छात्र लोजपा विवि अध्यक्ष बमबम प्रेरित ने कहा कि सोमवार से विवि प्रशासनिक भवन में धरना व आंदोलन शुरू होगा.
छात्रों को बाहर करो
कुलपति आवास में मौजूद प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने निजी सुरक्षा गार्ड से कहा कि छात्र संगठन के नेता को कैंपस से बाहर करो. अगर बात नहीं मानते हैं, तो लार्ठी चार्ज करो. कैंपस में छात्र संगठन नेता के प्रवेश करने पर प्रोक्टर काफी आक्रामक दिख रहे थे. छात्रों के तमाम गतिविधियों पर कुलपति आवास से ही नजर रख रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement